हिमाचल में घूम- घूम कर सिर्फ “हवा में नौकरियां” बांट रहे हैं सुक्खू- जयराम

एप्पल न्यूज़, शिमला

 शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार अपना आधा से ज्यादा कार्यकाल पूरा कर चुकी है और अभी भी मुख्यमंत्री  की तरफ से सिर्फ हवा हवाई बातें हो रही हैं।

प्रदेश के युवा रोजगार के लिए आए दिन प्रदर्शन कर रहे हैं और मुख्यमंत्री प्रदेश भर में घूम-घूम कर युवाओं को हजारों- हजार नौकरियां बांटने का दावा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री की बातें कांग्रेस की गारंटियों की तरह पूरी तरह से हवा हवाई हैं। मुख्यमंत्री ने ढ़ाई साल से कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर रखा क्योंकि उन्हें किसी को नौकरी देनी ही नहीं थी तो आयोग की क्या आवश्यकता थी।

अब प्रदेश में घूम-घूम कर कह रहे हैं कि हमारे पास नौकरियों की कमी नहीं है। अगर सरकार के पास नौकरियां की कमी नहीं है तो प्रदेश के युवाओं को नौकरियां मिल क्यों नहीं रही हैं?

उन्हें सड़कों पर आंदोलन करने के लिए मजबूर क्यों होना पड़ रहा है? यह स्थिति इसलिए है क्योंकि सरकार को झूठ बोलने की लत लग गई है और मुख्यमंत्री को लगता है कि झूठ बोलकर वह अपना समय निकाल लेंगे।

जयराम ठाकुर ने कहा कि आए दिन मुख्यमंत्री और उनके मंत्री मंचों से 20 हजार, 30 हजार, 40 हजार नौकरियां देने की बात करते हैं। यह नौकरियां प्रदेश युवाओं को तो मिली नहीं।

ऐसे में प्रदेश के लोग मुख्यमंत्री से यह जानना चाहते हैं कि वह नौकरियां कहां पर मिली हैं और किसे मिली हैं? साथ ही मुख्यमंत्री है अभी बताएं कि जो नौकरियां देने का वह दावा कर रहे हैं क्या वह पक्की नौकरियां हैं?

क्या वह पेंशन वाली नौकरियां हैं? क्या चुनाव के समय कांग्रेस के नेताओं ने प्रदेश के युवाओं को पक्की और पेंशन वाली नौकरी देने का वादा नहीं किया था?

क्या कांग्रेस ने पहली कैबिनेट में ही एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने की गारंटी नहीं दी थी? आज वह गारंटी कहां है? प्रदेश के लोग जानना चाहते हैं। सरकार यह  जान ले कि मंच से एक ही झूठ बार-बार बोलने से वह सच नहीं हो जाएगा।

मुख्यमंत्री के झूठे आंकड़े से प्रदेश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल जाएगा। इसलिए सरकार के मुखिया से मेरा आग्रह है कि वह अति विश्वास के साथ झूठ बोलने के बजाय युवाओं को नौकरी देने का काम करें।

प्रदेश की महिलाओं को क्यों नहीं मिल रहे हैं ₹1500

जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री से पूछा कि सरकार की चुनावी गारंटी प्रदेश की 18 से 59 साल की हर महिला को ₹1500 हर महीनें देने की थी। लेकिन प्रदेश की महिलाओं को हर महीनें ₹1500 क्यों नहीं मिल रहे हैं? सरकार प्रदेश की मातृशक्ति के साथ इस प्रकार का धोखा कैसे कर सकती है।

हैरानी की बात यह है कि सरकार के मुखिया से लेकर मंत्री विधायक और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हर जगह इस बात का ढोल पीट रहे हैं कि उन्होंने 18 साल से 59 साल आयुवर्ग की प्रदेश महिलाओं को ₹1500 हर महीना देने की गारंटी पूरी कर दी है।

सबसे हास्यास्पद है कि इस झूठ को प्रचारित करने पर सरकार हर महीने करोड़ों रुपए अलग से खर्च कर रही है।

बालिका आश्रम में हुई घटना दुःखद, बेटियों को मिले सुरक्षित वातावरण

जयराम ठाकुर ने मशोबरा स्थित बालिका आश्रम में युवती की मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए मृतात्मा शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि युवती द्वारा  आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आ रहा है।

बालिका आश्रम में इस तरह की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार  संवेदनशीलता तथा निष्पक्षता से जांच करवाए और बालिका आश्रम में रह रही बालिकाओं की सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करे। 

Share from A4appleNews:

Next Post

"रेलवे टनल प्रभावित एवं विस्थापित भूमि अधिग्रहण मंच" बिलासपुर हड़ताल 15 वें दिन भी जारी

Sun Jun 15 , 2025
एप्पल न्यूज़, बिलासपुर “रेलवे टनल प्रभावित एवं विस्थापित भूमि अधिग्रहण मंच, बिलासपुर” “रेलवे टनल प्रभावित एवं विस्थापित भूमि अधिग्रहण मंच, बध्यात, नोग व टिक्कर गांव Bilaspur के बैनर तले अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने हेतु बैठक में लोगों ने एकमत से निर्णय लिया कि उनकी समस्याओं और समाधानों पर 15 […]

You May Like

Breaking News