एप्पल न्यूज, कुल्लू
कड़ाके की ठंड और ऊंचाई वाले दर्रों में लगातार बढ़ रही फिसलन के कारण प्रशासन ने मनाली–लेह सामरिक मार्ग को सोमवार से पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया है।
मार्ग पर ब्लैक आइस जमने से वाहनों के फिसलने का खतरा बेहद बढ़ गया है। ऐसे में यात्रा को जोखिमपूर्ण मानते हुए दारचा से आगे वाहनों को भेजना असुरक्षित घोषित किया गया है।
21 नवंबर से 7 दिसंबर तक लाहौल-स्पीति और लेह प्रशासन के बीच हुई वर्चुअल बैठक में तय शर्तों के आधार पर सड़क को सीमित अवधि के लिए खोला गया था।

इस दौरान पर्यटकों को केवल बारालाचा दर्रे तक जाने की अनुमति मिल रही थी। लेकिन बीते कुछ दिनों से निरंतर गिरते तापमान के कारण सड़क पर मोटी ब्लैक आइस जमने लगी है, जिससे फिसलन अत्यधिक बढ़ चुकी है।
उधर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पहले ही ग्रांफू–लोसर मार्ग को आवाजाही के लिए बंद कर चुका है। अब मनाली–लेह राष्ट्रीय मार्ग भी दारचा से आगे अगले आदेश तक बंद रहेगा। भारी ठंड, बर्फबारी और दर्रों में तापमान में तेज गिरावट के चलते सड़क की स्थिति बेहद खराब हो गई है।
उपायुक्त किरण भड़ाना ने बताया कि बीआरओ से प्राप्त फीडबैक और लद्दाख प्रशासन के साथ समन्वय के बाद यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और सड़क केवल मौसम सुधरने व मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद ही खोली जाएगी।
प्रशासन के अनुसार अब यह मार्ग अगले वर्ष मई–जून में मौसम अनुकूल होने पर ही खुलने की संभावना है।






