IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

राजस्व मंत्री ने सांगला वैली में 4.52 करोड़ के लोकार्पण व शिलान्यास किए

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, सांगला

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने किन्नौर जिला के कल्पा उपमंडल की सांगला वैली की ग्राम पंचायत चांसू में 80 लाख रुपए की राशि से बने राजकीय माध्यमिक पाठशाला चांसू के नए भवन व 36 लाख रुपए की राशि से निर्मित राजकीय प्राथमिक पाठशाला चांसू के नए भवन का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित पशु चिकित्सालय भवन चांसू का भी लोकार्पण किया। 

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है और प्रदेश से सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई आरम्भ कर दी गई है।

इसके अलावा प्रदेश के सरकारी विद्यालयों को सी.बी.एस.ई बोर्ड में परिवर्तित किया जा रहा है जिसके तहत जिला के भावानगर, सांगला, रिकांग पिओ व कानम के विद्यालयों को सी.बी.एस.ई बोर्ड से जोड़ा जाएगा।

बागवानी मंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार किसान एवं बागवान हितैषी है और किसानों और बागवानों की आय को दोगुना करने की दिशा में निरंतरता के साथ कार्य कर रही है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जनजातीय क्षेत्र के लोगों के हितों की सशक्त पैरवी करते हैं और जनजातीय क्षेत्रों में गुणात्मक शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सड़क संयोजकता सुनिश्चित करने के साथ-साथ घर द्वार पर दुर्गम क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं ताकि इन क्षेत्रों के लोगों को विकास की मुख्य धारा में शामिल किया जा सके।

उन्होंने लद्दाख के विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक सोनम वांगचुक् की गिरफ्तारी को भारतीय लोकतंत्र पर कुठाराघात बताया। 

ए.पी.एम.सी किन्नौर व शिमला के निदेशक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें सांगला वैली की समस्याओं से अवगत करवाया।

जनजातीय विकास मंत्री ने इस अवसर पर महिला मंडल चांसू को सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रस्तुत करने पर 15 हजार रूपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की। 

इसके उपरांत राजस्व मंत्री ने आइस स्केटिंग रिंक सांगला में खेल गतिविधियों का शुभारंभ किया और अपने संबोधन में कहा कि कल्पा के आइस स्केटिंग रिंक की तर्ज पर रक्छम और पूह उप मंडल के मलिंग में आइस स्केटिंग रिंक विकसित किए जाएंगे ताकि स्थानीय युवाओं एवं पर्यटकों को साहसिक खेलों के प्रति आकर्षित किया जा सके और उनमें सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित किया जा सके। 

श्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत जेएसडब्ल्यू को आइस स्केटिंग साहसिक खेल को बॉक्सिंग की तर्ज पर प्रोत्साहित करने को कहा जाएगा। इसके अलावा सीमा सड़क संगठन को छितकुल-रक्छम सड़क को दुरुस्त करने का कार्य दिया गया है ताकि लोगों को आवाजाही में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े और पर्यटकों  की संख्या में वृद्धि हो सके। 

कैबिनेट मंत्री ने सांगला में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से निर्मित मल निकासी योजना का लोकार्पण किया और बरिंग नाग मंदिर परिसर में डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाले दो सामुदायिक भवनों का शिलान्यास किया और छः लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक मैदान का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की जन समस्याएं भी सुनी और उनका त्वरित समाधान भी किया।

इस अवसर पर किनफेड के अध्यक्ष चंद्र गोपाल नेगी, पंचायत समिति कल्पा की अध्यक्षा ललिता पंचारस, उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति अभिषेक शर्मा, अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी छोड़ुप नेगी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण ललित जरयाल, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा डॉ. अरुण कुमार गौतम, उपपुलिस अधीक्षक भावानगर राज कुमार, चांसू ग्राम पंचायत प्रधान बीरबल नेगी, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सरोज नेगी, जे.एस.डब्ल्यू के सी.एस.आर प्रमुख दीपक डेविड सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता व अन्य उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

नए साल से पहले NHAI का बड़ा झटका, सनवारा टोल प्लाजा पर टोल टैक्स में भारी बढ़ोतरी, दिल्ली की कसर हिमाचल से पूरी

Sun Dec 21 , 2025
एप्पल न्यूज़, शिमलाभारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India / NHAI) ने नए साल से ठीक पहले वाहन चालकों को बड़ा झटका दिया है। सनवारा टोल प्लाजा (NH-22) पर टोल दरों में संशोधन करते हुए 21 दिसंबर 2025 की मध्यरात्रि (00:00 बजे) से नई दरें लागू कर दी […]

You May Like

Breaking News