एप्पल न्यूज़, सांगला
वीरवार को डॉ अमित कुमार आईएएस ,डी सी किन्नौर ने बटशेरि से रक्छम तक बनने वाले साइक्लिंग ट्रैक /नेचर ट्रैक का निरीक्षण किया ,और ट्रैक पर नवनिर्मित होने वाले विभिन व्यवस्थाओं जैसे वाच टावर , गजीबो ,की साइट्स का निरीक्षण किया , और पर्यटन को विकसित और सुदृढ़ीकरण करने के लिए अपने सुझाव दिए।
ट्रैक के दौरान बर्ड वाचिंग का भी आयोजन किया गया ,जिसमे 10 से 15 पक्षी प्रजातियाँ देखी गई , वन्यप्राणी परिक्षेत्र सांगला से गोपाल नेगी ,डिप्टी रेंजर , सन्तोष ठाकुर ,डिप्टी रेंजर, शिवानी वन्यप्राणी विशेषज्ञ, अक्षय वन रक्षक पंकज वनरक्षक सांगला ,कुमारी अल्पना वनमित्र एवं चंद्रप्रकाश वनमित्र ने पूरी टीम को ट्रैक में जाने वाले विभिन्न वन्यप्राणियों से अवगत करवाया और ट्रैक में बनने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं के चयनित स्थानों से अवगत करवाया।

डॉ अमित कुमार आईएएस ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के माननीय राजस्व ,बागवानी एवं शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है जो कि भविष्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।
स्थानीय लोगों के लिए नए नए रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे और इस ट्रैक में भी ट्रेड़ इको गाइड की सुविधा दी जाएगी ताकि पर्यटकों को कोई भी परेशानी का सामना ना करने पड़े।
उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अगर किसी को नेचर को एक्स्प्लोर करना है तो आप सभी भी इस ट्रैक्स को एक बार जरूर एक्स्प्लोर करें, इस ट्रैक में बर्ड वाचिंग भी करवाई जाएगी ताकि सभी पर्यटकों को ट्रैक में पाई जाने वाली विभिन्न पक्षी प्रजातियों से अवगत करवाया जा सके।

अशोक कुमार नेगी आईएफएस उप अरण्यपाल सराहन में बताया पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये सभी व्यवस्थाओं (जैसे वाच टावर , गजीबो )पर आधारित इ टेंडर करवा दिये गए हैं।
जल्द से जल्द कार्य भी शुरू करवा दिया जाएगा ताकि आगामी वर्ष में पर्यटकों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सके और रक्छम छितकुल को विकसित पर्यटक स्थल बनाया जा सके।







