IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

HPAS परीक्षा का परिणाम घोषित, 35 पद 30 चयनित, मेघा सिंह कंवर को HPAS, मेघा सिंह कंवर टॉपर व अंचल कुमारी द्वितीय

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा–2025 (HPAS-2025) का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने लिखित परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर कुल 35 अभ्यर्थियों को राज्य की विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं में नियुक्ति के लिए मेरिट के क्रम में अनुशंसित किया है। चयनित अभ्यर्थियों की सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।


HPPSC द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार यह चयन प्रक्रिया वर्ष 2025 में आयोजित प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर पूरी की गई। प्रारंभिक परीक्षा 29 जून 2025 को, मुख्य परीक्षा 25 सितंबर से 1 अक्टूबर 2025 तक तथा व्यक्तित्व परीक्षण 22 से 30 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित किया गया।
जारी सूची में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HPAS), हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा (HPPS), खंड विकास अधिकारी (BDO), तहसीलदार, जिला नियंत्रक (खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले) तथा सहायक आयुक्त (राज्य कर एवं आबकारी) जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं।
चयन सूची में मेघा सिंह कंवर को HPAS, अंचल कुमारी को HPPS, जबकि अभिषेक कपूर को अनुसूचित जनजाति वर्ग से HPPS के लिए चयनित किया गया है।

खंड विकास अधिकारी (BDO) पद के लिए विकास वर्मा, सौरभ ठाकुर, रोहित चौहान, मनोज कुमार, मनीष राय, आस्था पवार, प्रतिमा मानहंस और भरतेंदर सिंह सहित कई अभ्यर्थियों की सिफारिश की गई है।
तहसीलदार पद के लिए अंकित शर्मा, लोकेंद्र पाल, अरुण कुमार संख्यान, दिव्या ज्योति कटोच, अनुज शर्मा, मृतेयु भारद्वाज, जीवन लाल, आकृति और आकाश शर्मा का चयन हुआ है।

वहीं जिला नियंत्रक पद के लिए अंचल कुमारी और शीतल को सिफारिश मिली है। सहायक आयुक्त पद के लिए विक्रांत पांडे, ईशान जमल्टा, अभिषेक शर्मा, नितेश कुमार, रोहित राणा, शिवम चौहान, रजनीश ठाकुर और अमन भारती का चयन किया गया है।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति दस्तावेज़ सत्यापन और औपचारिकताओं के बाद संबंधित विभागों द्वारा की जाएगी। कुछ आरक्षित एवं बैकलॉग श्रेणियों के पद रिक्त भी रह गए हैं, जिन्हें भविष्य में अलग प्रक्रिया से भरा जा सकता है।
HPPSC द्वारा घोषित यह परिणाम राज्य प्रशासनिक ढांचे को नई मजबूती प्रदान करेगा और चयनित अभ्यर्थियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।

Share from A4appleNews:

Next Post

श्राईकोटी मन्दिर के समीप जंगल मे लगी आग बुझाते हुए महिला की मौत, पर वन विभाग ने शोक जताते हुए पीड़ित परिवार को सौंपी सहायता राशि

Wed Dec 31 , 2025
एप्पल न्यूज़, ​रामपुर बुशहर​रामपुर वन मंडल के अंतर्गत श्राईकोटी मंदिर के समीप जंगलों में आग बुझाते समय एक अत्यंत दुखद घटना में तलाई गाँव की निवासी, श्रीमती धर्म दासी की मृत्यु हो गई है। वन विभाग रामपुर ने दिवगंत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है और उनके अदम्य साहस […]

You May Like

Breaking News