बिना परमिशन छुट्टी पर जाना पड़ा महंगा, परीक्षा न देने पर एक सप्ताह के लिए सस्पेंड
एप्पल न्यूज़, चम्बा
पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज एवं अस्पताल चंबा के एमबीबीएस बैच 2021 व 2025 के प्रशिक्षुओं को बिना अनुमति अवकाश पर जाने और परीक्षा न देने के लिए एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया है।
इसके साथ ही दोनों बैच के सीआर व जीआर को भी पद बर्खास्त कर दिया है। यह प्रशिक्षु अब भविष्य में कोई भी छात्र संघ चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। वर्ष 2021 बैच की सीएससीए को भी बर्खास्त कर दिया है।
इसके साथ ही एमबीबीएस बैच वर्ष 2021 के प्रशिक्षु अपनी ट्रेनिंग अवधि के दौरान कालेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक या अन्य किसी प्रकार की गतिविधियों में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। एमबीबीएस बैच 2025 के प्रशिक्षुओं के लिए यह बैन जनवरी 2028 तक लागू रहेगा।

वर्ष 2025 बैच के प्रशिक्षुओं की सामूहिक अवकाश की अवधि को वार्षिक छुट्टियों से काटा जाएगा। इसके साथ ही वर्ष 2021 बैच के प्रशिक्षुओं को तो निलंबन अवधि में होस्टल भी खाली करने के निर्देश दिए हैं।
एमबीबीएस बैच 2021 व 2025 के खिलाफ यह कड़ी कार्रवाई मामले की जांच के लिए गठित अनुशासन समिति की रिपोर्ट के आधार पर अमल में लाई गई है।
कालेज में नुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं
मेडिकल कालेज चंबा के प्रवक्ता एवं मीडिया को-ऑर्डिटनेटर डा. माणिक सहगल ने बताया कि अनुशासन कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर एमबीबीएस बैच 2021 व 2025 के प्रशिक्षुओं को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किया है। मेडिकल कालेज में अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रशिक्षुओं ने नहीं दी परीक्षा
मेडिकल कालेज के वर्ष 2025 बैच प्रथम वर्ष के 120 प्रशिक्षु चिकित्सक 26 दिसंबर को बिना किसी पूर्व सूचना व अनुमति के एक साथ अवकाश पर चले गए थे। वर्ष 2021 बैच के प्रशिक्षु 15 दिसंबर से लगातार अनुपस्थित रहने के साथ ही परीक्षा में भी हिस्सा नहीं लिया।
अनुशासन समिति की रिपोर्ट पर कार्रवाई
मेडिकल कालेज प्रबंधन ने बिना अनुमति व सूचना के वर्ष 2021 व 2025 के प्रशिक्षुओं के अवकाश पर चले जाने को सीधे तौर पर अनुशासनहीनता मानते हुए अनुशासन समिति का गठन कर जांच बिठा दी थी।
अनुशासन समिति को जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था। अनुशासन समिति की ओर से सौंपी रिपोर्ट के आधार पर वर्ष 2021 व 2025 बैच के प्रशिक्षुओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है।







