IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

बैजनाथ–उतराला डैम साइट के समीप दर्दनाक कार हादसा, 3 की मौत, 2 घायल

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, बैजनाथ
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बैजनाथ के साथ लगते उतराला डैम साइट के समीप एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। पपरोला की ओर से जा रही एक वेगनार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

इस दर्दनाक दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना पपरोला–उतराला मार्ग पर हुई। बताया जा रहा है कि संकरी पहाड़ी सड़क और तीखे मोड़ के पास चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे कार सैकड़ों फीट नीचे खाई में जा गिरी।

गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस व प्रशासन को सूचित किया।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद खाई से शवों और घायलों को बाहर निकाला गया।

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार, सड़क की खराब स्थिति या चालक की लापरवाही को हादसे की संभावित वजह माना जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
इस हादसे पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन ने गहरा शोक व्यक्त किया है तथा मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। प्रशासन की ओर से घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता देने और पीड़ित परिवारों को नियमानुसार राहत प्रदान करने का आश्वासन दिया गया है।

पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रहे सड़क हादसों ने एक बार फिर सुरक्षित ड्राइविंग और सड़क सुरक्षा उपायों की जरूरत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल में बदले BPL के नियम, दूसरे चरण के सर्वे में जुड़े 35,355 नए परिवार, नए साल में हजारों परिवारों को मिलेगा लाभ

Tue Jan 13 , 2026
एप्पल न्यूज़, शिमलाहिमाचल प्रदेश सरकार ने बीपीएल (Below Poverty Line) सूची के नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए हजारों गरीब परिवारों को राहत दी है। नए साल में सरकार की इस पहल से उन परिवारों की किस्मत खुलेगी, जो अब तक मानदंडों के कारण बीपीएल सूची से बाहर रह जाते […]

You May Like

Breaking News