एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
रामपुर बुशहर में युवा कांग्रेस द्वारा स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटालों को लेकर एसडीएम रामपुर बुशहर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ एसडीएम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया गया।
युवा कांग्रेस का कहना है कि कोरोना जैसी भयानक महामारी के समय भी प्रदेश सरकार की नाक तले पीपीई, सेनेटाइजर और रिश्वत कांड जैसे घोटाले हो रहे हैं। ये सब स्वस्थ्य विभाग में हो रहा है जिसके मुखिया खुद मुख्यमंत्री है। इन सभी मामलों की न्यायिक जांच होनी चाहिए और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को नैतिकता के साथ अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। जब नैतिकता के नाते भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने इस्तीफा दिया तो फिर मुख्यमंत्री पीछे क्यों
इस मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव व प्रभारी रामपुर उज्ज्वल सेन मेहता, प्रदेश सचिव जौन्नी कायथ, रामपुर उपाध्यक्ष सोनी भालूनी, अजय राणा, नीतीश, महासचिव अशवनी शर्मा, ध्रुव शर्मा, महेश, निशांत, ललित भैक़, कमलेश, प्रभात, हिमांशु, विकी, तरुण व अन्य मौजूद रहे।