समस्याओं का समाधान निकालने में युवाओं को तैयार करेगा “ Yuva ChangeMakers” : अनुराग सिंह ठाकुर
“ Yuva ChangeMakers” हिमाचली युवाओं के लिए एक दीर्घकालिक नेतृत्व विकास मंच: अनुराग सिंह ठाकुर
एप्पल न्यूज़, धर्मशाला
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के युवाओं को राजनीति, पॉलिसी, व नेतृत्वकर्ताओं की अगली पीढ़ी को तैयार करने के उद्देश्य से आज धर्मशाला में एक लीडरशिप फेलोशिप कार्यक्रम “ Yuva ChangeMakers” की शुरुआत की।
धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रदेश के कोने-कोने से आए वरिष्ठ पत्रकारों, प्रतिष्ठित संस्थानों व जेन-जी इन्फ्लूएंसरों के साथ एक संवाद कार्यक्रम में “ Yuva ChangeMakers” की महत्ता, आवश्यकता, उपयोगिता व इसके प्रावधानों पर विस्तृत प्रकाश डाला।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक वृहद प्रजेंटेशन के ज़रिए इस कार्यक्रम में भागीदारी करने व युवाओं की शक्ति को राष्ट्रनिर्माण में लगाने के अपने विचारों को साझा किया।

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ भारत दुनिया का सबसे बड़ा युवा आबादी का देश है और भारतीय जनता पार्टी व मोदी सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने व भविष्य का नेतृत्व तैयार करने के लिए कृतसंकल्पित है।
गत दिनों हम्मे देखा की विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी भाजपा ने 45 वर्षीय युवा माननीय श्री नितिन नबीन जी को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कई बार 1,00,000 युवाओं को राजनीति में लाने की बात कही है।
मेरे अपने हिमाचल प्रदेश के युवाओं को राजनीति में लाने, पॉलिसी में उनकी समझ और विकसित करने, नेतृत्वकर्ताओं की अगली पीढ़ी तैयार करने व उनकी क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय भागीदारी को मजूबत करने के उद्देश्य से मैं “ Yuva ChangeMakers” एक लीडरशिप फेलोशिप प्रोग्राम शुरू कर रहा हूँ।
हम इस कार्यक्रम के माध्यम से राजनीति कुशल, शासन दक्ष, नीतिपरक समझ व सामाजिक तौर पर संवेदनशील नेतृत्व की अगली पीढ़ी तैयार करने जा रहे हैं। यह कार्यक्रम समाज के लिए ज़िम्मेदार, समझदार और आत्मविश्वास से परिपूर्ण युवाओं को तैयार करने की दिशा में पहल है जो राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान दे सकें”

श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ Yuva ChangeMakers” कार्यक्रम के चार मुख्य उद्देश्य हैं। 1. युवा जुड़ाव 2. सामुदायिक प्रभाव 3. नेतृत्व विकास 4. प्रतिभा पाइपलाइन। युवाओं का चयन एक संरचित लीडरशिप प्लेटफॉर्म के लिए किया जाएगा।
उन्हें असली दुनिया के प्रोजेक्ट्स और मेंटरशिप से रूबरू कराया जाएगा। जिसमें युवाओं को छोटे-छोटे माइक्रो प्रोजेक्ट्स दिए जाएंगे, जिनमें आपको अपने स्थानीय विधानसभा क्षेत्र / निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को हल करना होगा और इसी तरह उन्हें राजनीति, शासन, और सामाजिक प्रभाव के क्षेत्र में एक मंझा हुआ नेता बनने के लिए तैयार किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के पहले चरण में हिमाचल स्थापना दिवस यानी की 25 जनवरी से इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी और हमने 10,000 रजिस्ट्रेशन का टारगेट रखा है जोकि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से होगा इसके लिए हमारी वेबसाइट / सोशल मीडिया हैंडल्स पर जा सकते हैं। हम कॉलेजों में जाएंगे और कैंप लगाकर अधिक से अधिक युवाओं को इस पहल से जोड़ेंगे”

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ Yuva ChangeMakers” कार्यक्रम के दूसरे चरण में स्क्रीनिंग और शॉर्टलिस्टिंग की प्रक्रिया होगी।
स्टेप 1: आवेदन मूल्यांकन, नेतृत्व अनुभव, सामुदायिक जुड़ाव, के कौशल को देखते हुए और एक छोटा प्रेरणा निबंध या वीडियो के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा जिसमें युवा साथी बताएंगे कि वो कौन सा बदलाव लाना चाहते हैं।
स्टेप 2: ऑनलाइन योग्यता और नेतृत्व परीक्षा में युवाओं की क्रिटिकल थिंकिंग, और समस्या-समाधान क्षमता का मूल्यांकन होगा। इसके बाद प्रत्येक जिले में लगभग 900 से 1200 उम्मीदवारों में से 100 से 150 तक युवाओं को जिला-स्तरीय साक्षात्कारों के माध्यम से चयनित किया जाएगा।
तीसरे चरण में प्रत्येक जिले के टॉप 100-150 युवा जिला युवा बूटकैंप में शामिल होंगे। और इसके चौथे चरण में पूरे प्रदेश से 200 से 300 युवा 5 दिवसीय प्रदेश स्तरीय बूटकैम्प का हिस्सा बनेंगे।
इसके बाद बड़े कार्यक्रम में चुने गए भाग्यशाली फाइनलिस्ट युवा को अपने विजन पेपर (जैसे अपने जिले/हिमाचल प्रदेश के लिए एक तरह का मेनिफेस्टो) प्रस्तुत करने का मौक़ा मिलेगा जिसका लाइव प्रसारण होगा।
पांचवें चरण में 40 से 50 उम्मीदवारों का चयन होगा। और इन 40 या 50 शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों में से अंत में 17 या 21 को चेंज मेकर्स की भूमिका के लिए चुना जाएगा।
जैसे जनप्रतिनिधि ईश्वर और संविधान की शपथ लेते हैं वैसे भी युवा चेंज मेकर भी सेवा, समर्पण के साथ समाज को इमानदार नेतृत्व देने का शपथ लेंगें।
चुनिंदा युवा चेंजमेकर के लिए यह एक साल का फेलोशिप प्रोग्राम होगा और ये चेंजमेकर सीधे मेरे साथ मेरे constituency projects में काम करेंगें”
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “एक नेतृत्वकर्ता के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि वह कैसे जनता को अपनी बातों से अपने विचार से प्रभावित करता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश सामने सबसे बड़े उदाहरण हैं कि कैसे उन्होंने भारत की जनता को बड़े बदलावों के लिए प्रेरित किया। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आज “ Yuva ChangeMakers” कार्यक्रम बसंत पंचमी के अवसर पर शुरू किया गया है।
इस प्रोग्राम के टॉप 21 युवाओं को 1 लाख 21 हज़ार की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। विकसित भारत का निर्माण विकसित हिमाचल के बिना अधूरा है और हमारे ये ““ Yuva ChangeMakers” विकसित हिमाचल के हमारे लक्ष्य को हासिल करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे”







