IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए तीन ज़िलों में होगी स्क्रीनिंग

अप्पलेनेवस, शिमला

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया है कि कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए प्रदेश के तीन जिलों में पात्र उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग की जाएगी। ये स्क्रीनिंग उपायुक्त कार्यालय मण्डी में 6 फरवरी, उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला और हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम कार्यालय, शिमला में 7 फरवरी को होगी।

रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों का उद्देश्य राज्य के युवाओं की रोजगार क्षमता को बढ़ाना है। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में कृत्रिम ज्ञान, वैब डिजाईनिंग, सीएडीडी और जीएसटी आदि पाठ्यक्रम शामिल हैं। ये पाठ्यक्रम हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा शत-प्रतिशत प्रायोजित हैं और इनमें चयनित प्रशिक्षुओं को कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि सीटीआर, लुधियाना, एनआईएफएम फरीदाबाद और सी डैक मोहाली में इन प्रतिष्ठित और उच्च मूल्य पाठ्यक्रमों में रोजगार सृजन की काफी संभावनाएं हैं और पात्र युवाओं को इन आवासीय पाठ्यक्रमों का पूरा लाभ उठाना चाहिए, जिसके लिए निःशुल्क आवासीय सुविधा प्रदान की जाएगी।

उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाईन नंबर 0177-2623383 पर सम्पर्क कर सकते हैं या निगम की वैबसाईट  https://hpkvn.in/admission/ पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

Home

Wed Feb 5 , 2020

You May Like

Breaking News