IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

कुल्लू में प्रवासी मजदूरों को दो माह तक प्रदान किया जाएगा चावल व चना

एप्पल न्यूज़, कुल्लू

कोविड-19 संकट के दौरान सरकार द्वारा ‘आत्म निर्भर भारत योजना’ के अंतर्गत प्रदेश में फंसे हुए बाहरी राज्यों के प्रवासी मजदूरों के लिए मई और जून, 2020 के दौरान पांच किलोग्राम चावल प्रति व्यक्ति तथा एक किलो चना प्रति परिवार प्रति मास मुफ्त में प्रदान किया जाएगा।
उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने कुल्लू जिला के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे प्रवासी मजदूरों से योजना के तहत खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए उचित मूल्य की दुकान अथवा संबंधित पंचायत से सम्पर्क करके आवेदन करने का आग्रह किया है। यह आवेदन पंचायत सदस्य/उप-प्रधान/प्रधान/पंचायत सचिव/उपाध्यक्ष/अध्यक्ष/सदस्य शहरी निकाय अथवा राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित करवाना जरूरी है। आवेदन 30 मई 2020 या इससे पूर्व संबंधित उचित मूल्य दुकानधारक के पास जमा किए जा सकते हैं।
उपायुक्त ने कहा कि आवेदन जमा करवाने के बाद प्रवासी मजदूरों को निःशुल्क राशन प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विकास खण्ड कुल्लू में रहने वाले प्रवासी मजदूर विभागीय निरीक्षक के मोबाईल नम्बर 8988234590, विकास खण्ड नग्गर के मोबाईल नम्बर 8219173552, बंजार के नम्बर 9418817623, विकासखण्ड आनी के तहत 9418129661 तथा विकास खण्ड निरमण्ड के मोबाईल नम्बर 7018164079 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त दूरभाष नम्बर 01902-222535 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

Share from A4appleNews:

Next Post

डा. हेडगेवार स्मारक समिति ने आईजीएमसी को भेंट की ऑटो थर्मल स्कैंनिग मशीन

Wed May 20 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमलाप्रदेश के आई.जी.एम.सी. अस्पताल को डा. हेडगेवार स्मारक समिति शिमला की ओर से ऑटो थर्मल स्कैनिंग मशीन भेंट की गई। बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह किस्मत कुमार ने समिति के सचिव मनोज कपूर की उपस्थिति में यह मशीन अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. जनक […]

You May Like