IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

रामपुर बुशहर में “आपदा नियंत्रण कक्ष” स्थापित, आपदा के समय मिलेगी मदद, तुरन्त कॉल करें – 01782-233002

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर

दक्षिण-पश्चिम मानसून के तेजी से निकट आने को देखते हुए उप-मण्डल अधिकारी कार्यालय, रामपुर द्वारा आपदा प्रबंधन के तहत एक विशेष नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।

यह नियंत्रण कक्ष उप-मण्डल मजिस्ट्रेट, रामपुर के कार्यालय में स्थापित किया गया है तथा जिसका दूरभाष नम्बर 01782-233002 है।

उपमंडलाधिकारी रामपुर हर्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि यह नियंत्रण कक्ष किसी भी प्रकार की आपदा या नुकसान की स्थिति में आम जनता को जानकारी उपलब्ध करवाने तथा त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गठित किया गया है।

जिसकी जिम्मेवारी अंकित चौहान, क्लर्क (मो. 9418062049), मधु, एसडीके (मो. 9459967380), शिव कुमार, एओके (मो. 7018696996) तथा प्रवीण कुमार, पीटीडब्लू (मो. 7590006969) को सौंपी गई है।

उन्होंने तहसील रामपुर, तहसील ननखड़ी, उप-तहसील तकलेच व सराहन के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को आपातकालीन स्थिति में नियंत्रण कक्ष को जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपदा या असामान्य स्थिति की तत्काल सूचना नियंत्रण कक्ष को दें, ताकि शीघ्र राहत व बचाव कार्य किया जा सके।

Share from A4appleNews:

Next Post

कांगड़ा में युवक के मोबाइल से मिली आपत्तिजनक सामग्री, BNS की धारा 152 के तहत देहरा में मामला दर्ज

Thu May 29 , 2025
एप्पल न्यूज़, कांगड़ा पुलिस जिला देहरा द्वारा एक गुप्त सूचना के आधार पर आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस कार्रवाई के अंतर्गत उपमंडल पुलिस अधिकारी डाडासीबा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति पर पिछले कुछ दिनों से […]

You May Like

Breaking News