IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

सुरेश भारद्वाज ने सम्भाला बागवानी का मोर्चा, सेब सीजन को लेकर लिया व्यवस्था का जायजा

3

एप्पल न्यूज़, शिमला
सेब सीजन के दौरान बागवानों को जिला में बगीचों में कार्य कार्य करने के लिए मजदूरों की कमी न हो इसके लिए प्रत्येक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज ने यह जानकारी शिमला के बचत भवन में सेब सीजन की तैयारियों को लेकर बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

\"\"


उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा केन्द्र के माध्यम से नेपाल सरकार तथा अन्य राज्यों के साथ भी बातचीत की जाएगी ताकि सेब सीजन के दौरान बाहर मजदूरों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके । उन्होने बताया कि प्रदेश के दूसरे राज्यों से जिला शिमला में आने वाले मजदूरों को यातायात का भी उचित प्रबन्ध किया जाएगा ।


उन्होंने जिला शिमला में सभी सड़के बरसात से पहले 30 जून तक दुरूस्त करवाना सुनिश्चित करने के लोक निर्माण विभाग को ताकि सेब सीजन के दौरान बागवानों को अपना उत्पाद मंण्डियों तक भेजने की किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो।
उन्होने बताया कि सैंज से फेडस सड़क, रोहड़ू से शिमला, छैला से निरीपुल, ढली से शोघी, किंगल से धामी सड़कों को भी मुरम्मत करने तथा जिला में निर्मित पुलों का निरीक्षण कर उनकी मुरम्मत करने के लिए लोक निर्माण विभाग को दिशा निर्देश जारी किए । उन्होंने जल शक्ति व विद्युत विभागों को भी सम्बन्धित क्षेत्रों को सुचारु रखने के लिए तत्परता के साथ कार्य करने को कहा ताकि बरसात के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।
उन्होंने कहा कि सीजन के दौरान सेब की ढुलाई के लिए गाड़ियों की उपलब्धता के लिए उपमंण्डलाधिकारी अपने क्षेत्र की ट्रक, पिक्प युनियन तथा स्थानीय बागवान संघों से बातचीत कर भाड़े दर के निर्धारण की जानकारी उपायुक्त को उपलब्ध करवाएगें ताकि इस संबंध में चर्चा कर अधिसूचना जारी की जा सके।
उन्होने कहा कि बागवानों को सेब के कार्टन तथा बाक्स की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को कार्टन तथा बाक्स समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि इनकी गुणवता तथा दरों के मामलें में किसी प्रकार समझौता सहन नही किया जाएगा।
उन्होने सब्जी मण्डी में सीजन के दौरान नियमित तौर पर निरीक्षण करने के आदेश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए । उन्होने सीजन के दौरान गाड़ियों में बाहर से आने वाले ड्राईवर तथा कंडक्टर को कोरोनटाइन् करने के निर्देश उपमण्डलाधिकारियों को दिए ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके । उन्होने जिले में विभिन्न स्थानों पर कन्ट्रोल रूम तथा सब कन्ट्रोल रूम को 15 जुलाई से पहले स्थापित करने के निर्देश जारी किए जिसमें सीजन के दौरान का मुख्य कन्ट्रोल रूम फागू में स्थापित किया जाएगा जहां पर टेलीफोन, फैक्स आदि स्थापित किए जाएंगे । उन्होने बताया कि एम आई एस के तहत बागवानों को उनकी राशि का भुगतान किया जा रहा है।
बैठक में सांसद सुरेश कश्यप, विधायक बलवीर वर्मा, एपीएमसी के अध्यक्ष नरेश शर्मा, सउर्पायुक्त शिमला अमित कश्यप, प्रबंध निदेशक एच पी एम सी देवा श्वेता बनिक, प्रबंध निदेशक हिमफैड के के शर्मा, जिला के सभी उपमण्डलाधिकारी एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे ।

Share from A4appleNews:

Next Post

सहारा योजना के तहत वित्तीय सहायता राशि 2 से बढ़ाकर 3 हजार रुपये की

Thu Jun 11 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमला प्रदेश सरकार ने सहारा योजना के अन्तर्गत गंभीर रोगों से पीड़ित रोगियों के परिवारों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता दो हजार रुपये से बढ़ाकर तीन हजार रुपये प्रतिमाह की है। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के लगभग 6550 लोग लाभान्वित हो चुके हैं और अभी […]

You May Like

Breaking News