IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

PTA इकाई रामपुर बुशहर ने नियमितीकरण के लिए जताया सीएम और ईएम का आभार

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
हिमाचल प्रदेश अनुबंध शिक्षक संघ (पीटीए) इकाई रामपुर ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, शिक्षामंत्री सुरेश भारद्वाज, जलशक्ति विभाग मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर सहित समस्त मंत्रिमंडल तथा विधायकों का समस्त पीटीए शिक्षकों को कैबिनेट में नियमित करने के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया।

\"\"


इकाई अध्यक्ष कुशाल सिंह सुनेल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने पीटीए शिक्षकों के 14 वर्षों के संघर्ष व वनवास को समाप्त कर शिक्षक वर्ग के आत्म-सम्मान और गरिमा को सम्मान प्रदान किया है, जिसके लिए सभी शिक्षक सदैव आभारी रहेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रबुद्घ एवं कानूनविद् शिक्षामंत्री आदरणीय सुरेश भारद्वाज जी की अगुवाई में माननीय सुप्रीम कोर्ट में मजबूत पैरवी करके शिक्षकों को विजयश्री दिलवाई गई। इसके लिए सभी शिक्षक उनके विशेषतौर पर कृतज्ञ हैं। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बोवील ठाकुर व समस्त राज्य व जिला कार्यकपरिणी सदस्यों का भी धन्यवाद किया।

इकाई महासचिव उदय रिबल्टा ने कहा कि प्रदेश सरकार के विशेष प्रयासों के कारण ही आज पीटीए, पैरा व पैट वर्ग के समस्त शिक्षक नियमित हो पा रहे हैं, जोकि माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा मानवीय आधार पर लिया गया साहसिक कदम है और जिसकी जितनी सराहना की जाए, उतना कम है।
इस मौके पर जिला शिमला सह-सचिव नीटू राम व सदस्य दुर्गा प्रसाद, रामपुर इकाई के मुख्य सलाहकार वीरेन्द्र नेगी, चेतन शर्मा, चेयरपर्सन प्रतिभा मैहता, प्रभारी विजय कड्डा व शेफाली, उपाध्यक्ष कामराज हास्टा, सह-सचिव घनश्याम गौतम, प्रैस सचिव अनुराधा शर्मा व सुनंदा सूद सहित विजय भलूनी, संदीप भलूनी, सुरेश दत्त, विनोद मैहता, जगदेव शर्मा, विपिन प्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश ठाकुर, दिनेश चौहान, कुलदीप, रविकांत, गौतम शर्मा,सतीश, अशोक नेगी, गोपाल भानडीया, चंद्र सिंह,बलवंत,,नित्यादत्त, दीपक शर्मा, बसंत चौहान, अंगद, नारायण, सुशील नेगी, सुरजीत कनैन, नरेश, शिवराज भैक, खुशीराम, गोविंद, ज्योति लाल, संत राम, हेमराज शर्मा, सुरेश लिहान्टू, अजय, महेन्द्र, भीष्म, अनिल, शिवदीप, प्रमोद, रविन्द्र, कर्मचंद, बृजभूषण, दिनेश गौतम, देवेन्द्र हास्टा, मूलराज कायथ, बहादुर सिंह धारी, दलीप अष्टू,कंवर सिंह, मनोज, मुनिष शर्मा, गुलशन, सुरेश शर्मा, जय प्रकाश, देसराज, हेमंत, विनोद, देवेन्द्र नेगी, श्याम दत्त , के0आर0 गौतम, राकेश शर्मा, संजय, संदीप, प्रदीप, प्रवीण, लायकराम नेगी, संजीव, सुषमा, सीता, शांता,सीमा, कंचन, शैलजा, अनीता, उषा, नेहा, कौशल्या, कन्या कुमारी, विद्या गुप्ता, नीरू शर्मा, रेखा, मीनाक्षी, मीना शर्मा, इंदुबाला, शशि, रीता,सुनीता, बागेश्वरी, रचना, लीला, रूबीना, सत्या ठाकुर, सरिता, आशा, गिरिजा, राजकान्ता, उर्मिला, दीपा, सरोज शर्मा,स्वर्ण लता,विजय कुमारी सहित सभी शिक्षकों ने मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री का नियमितिकरण हेतु धन्यवाद किया।

Share from A4appleNews:

Next Post

पाण्डुलिपियों, दुर्लभ पुस्तकों व अभिलेखों के संरक्षण के लिए वित्तीय सहायता हेतु आवेदन आमंत्रित

Thu Jul 2 , 2020
एप्पल न्यूज़, कुल्लू जिला भाषा अधिकारी कुल्लू सुनीला ठाकुर ने जानकारी दी है कि पाण्डुलिपियों, दुर्लभ पुस्तकों, अभिलेखीय छायाचित्र एवं प्रिंट, रेपोग्राफी तथा माईक्रोफिलिंग के संरक्षण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने का प्रावधान है। यह सहायता भारत सरकार के राष्ट्रीय अभिलेखागार द्वारा चलाई गई योजना के अंतर्गत प्रदान की […]

You May Like

Breaking News