IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

सबसे छोटी उम्र की रीना ठाकुर ने संभाला सैंज में रेंज ऑफिसर का कार्यभार

एप्पल न्यूज़, महेंद्र सिंह बंजार
प्रदेश वन विभाग का उद्देश्य है कि वन, वन्यजीव एवं वनों में उगने बाली वनस्पतियों का संरक्षण किया जाए साथ ही इनकी संख्या में बढ़ावा दिया जाये l यह कहना है रेंज ऑफिसर रीना ठाकुर का जिन्होंने हाल ही में अपनी पहली नियुक्ति विश्व धरोहर का दर्ज़ा प्राप्त ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क के वनपरिक्षेत्र सैंज में दी l

\"\"

बता दें कि सैंज में तैनात वनपरिक्षेत्राधिकारी की जून माह में सेवानिवृत्ति हुई जिसके पश्चात प्रदेश सरकार ने रीना ठाकुर को सैंज रेंज में तैनात किया है l हालांकि रीना ठाकुर की नियुक्ति विभाग में कुछ सम्स्य पूर्व हुई थी लेकिन स्वतंत्र रूप में फारेस्ट रेंज की जिम्मेदारी उन्हें अब दी गई l नवनियुक्त रेंज ऑफिसर रीना ठाकुर ने बताया कि यह उनकी पहली नियुक्ति है जिसमें विभाग एवं सरकार के उद्देश्यों को पूरा करने का भरसक प्रयत्न किया जायेगा l उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देशों एवं अपने सहयोगियों की सहायता से वन संपदा के वचाव, संरक्षण एवं संवर्द्धन पर ध्यान दिया जाएगा l इसके साथ ही हाईड्रो प्रोजेक्ट क्षेत्र होने से यहाँ रह रहे वन्यजीवों के लिए बेहत्तर वातावरण तैयार करने का प्रयास किया जायेगा तथा इनकी संख्या बढ़ाने के लिए भी विशेष प्रयास किये जाएंगे l बकौल रीना ठाकुर सैंज वन परिक्षेत्र में औषधीय पौधों की भरमार है जो आने बाले समय में हमारे वातावरण के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए सक्षम है l इस दृष्टि से स्थानीय जनता को जागरूक किया जायेगा ताकि प्रदेश सरकार एवं विभाग की नीतियों एवं योजनाओं को फलीभूत किया जा सके l
फोटो:- रेंज ऑफिसर रीना ठाकुर l

Share from A4appleNews:

Next Post

15 साल बाद हिमाचल मानवाधिकार आयोग को मिला अध्यक्ष, जस्टिस पीएस राणा निपटाएंगे 2500 लंबित मामले

Fri Jul 3 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमलाहिमाचल प्रदेश मानवाधिकार आयोग को 15 साल बाद अध्यक्ष मिल गया है। जस्टिस पीएस राणा ने प्रदेश मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष का शपथ लेकर पदभार ग्रहण कर लिया है। अजय भंडारी को मानवाधिकार आयोग का सदस्य बनाया गया है। प्रदेश कैबिनेट ने आयोग में 42 कर्मचारियों की नियुक्ति […]

You May Like