एप्पल न्यूज़, सुरेन्द्र जम्वाल घुमारवी बिलासपुर
घुमारवी विधानसभा के विधायक राजेन्द्र गर्ग की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण आई जी एम सी के स्पैशल वार्ड में दाखिल होना पड़ा है ।
विधायक अपने दिनाचार्य के तहत शाम लगभग सात बजे अपने कार्यकाल में ही थे कि अचानक चक्कर आने से गश खाकर गिर गए थे ।
आनन फानन में मौजूद लोगों के द्धारा स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।
जिला अस्पताल में तबीयत खराब होने के कारण शिमला के आई जी एम सी रैफर कर दिया गया है जहाँ उनकी हालत स्थिर बनी हुई है तथा खतरे से बाहर है ।
ब्यापार मड़ल के प्रधान व उनके रिश्तेदार हेमराज संख्यांंन ने बताया कि गत शाम लगभग सात बजे के करीब चक्कर आने के कारण स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है और जहाँ से बिलासपुर तथा अब शिमला आई जी एम सी मे उपचाराधीन है ।
विधायक राजेन्द्र गर्ग का शुगर लेबल ज्यादा होने के कारण तबीयत बिगड़ गई थी जो अब काफी हद तक तबीयत मे सुधार हो रहा है ।