नाहन में कोरोना विस्फोट, आए 26 पॉजिटिव केस, सोलन में भी ब्लॉस्ट 25 पॉजिटिव

एप्पल न्यूज़, सिरमौर (डॉ प्रखर गुप्ता)

– जिला सिरमौर के नाहन में रविवार को 26 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं सोलन में फिर से कोरोना ब्लॉस्ट हो गया है। यहां 25 नए पॉजिटिव मामले आए हैं।

\"\"

कोरोना ब्लास्ट


जानकारी अनुसार यह सभी मामले गोबिंदगढ़ मोहल्ला नाहन के हैं, जिनकी उम्र 2 साल से लेकर 57 साल के बीच है और इनमें 2 बच्चे (2 साल और 5 साल), 9 महिलाएं व 15 युवक/पुरुष शामिल हैं।

आज जिला में 171 मामले जिनमें 170 नए और 1 फॉलोअप सैंपल शामिल थे, जांच के लिए भेजे गए थे, उनमें से 1 फॉलोअप मामले की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 1 मामला इनकनकलुसीव रहा। 169 सैम्पल्स में से 26 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

घुमारवीं के मुक्तिधाम पर धर्मराज व महाकाल मंदिर निर्माण का हुआ भूमिपूजन

Sun Jul 19 , 2020
एप्पल न्यूज़, सुरेन्द्र जम्वाल घुमारवी बिलासपुर घुमारवीं मुक्तिधाम् स्थल पर विधिवत रूप से भगवान धर्मराज व महाकाल के विशाल मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन का आयोजन किया गया। घुमारवीं मुक्तिधाम स्थल का भूमि पूजन पडयालग के सुप्रसिद्ध व्यवसायी राम चंद बरूर और घुमारवीं के सुप्रसिद्ध समाजसेवी दुनीचंद् बरूर […]

You May Like

Breaking News