एप्पल न्यूज़, सिरमौर (डॉ प्रखर गुप्ता)
– जिला सिरमौर के नाहन में रविवार को 26 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं सोलन में फिर से कोरोना ब्लॉस्ट हो गया है। यहां 25 नए पॉजिटिव मामले आए हैं।

कोरोना ब्लास्ट
जानकारी अनुसार यह सभी मामले गोबिंदगढ़ मोहल्ला नाहन के हैं, जिनकी उम्र 2 साल से लेकर 57 साल के बीच है और इनमें 2 बच्चे (2 साल और 5 साल), 9 महिलाएं व 15 युवक/पुरुष शामिल हैं।
आज जिला में 171 मामले जिनमें 170 नए और 1 फॉलोअप सैंपल शामिल थे, जांच के लिए भेजे गए थे, उनमें से 1 फॉलोअप मामले की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 1 मामला इनकनकलुसीव रहा। 169 सैम्पल्स में से 26 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं।