एप्पल न्यूज़, शिमला
ज़िला किन्नौर मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत शूधरंग के पंचायत सचिव के ख़िलाफ़ स्टेट विजिलेंस ने शिकंजा कस दिया। जाँच एजेंसी ने पंचायत सचिव पर 43 लाख का फ़र्जिवाडा करने का आरोप पर एफआइआर दर्ज कर दी है। पंचायत सचिव के ख़िलाफ़ प्रीवेंशन ऑफ़ क्र्प्शन ऐक्ट 17 ए के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू के दी है।
बताया गया कि ज़िला पंचायत अधिकारी को बार बार शिकायत मिलने के बाद मामला विजिलेंस तक पहुँचा।ज़िला पंचायत अधिकारी द्वारा प्रारम्भिक जाँच पूरी होते ही विजिलेंस ने एफआइआर दर्ज के दी। एड़ीजी विजिलेंस अनुराग गर्ग ने बताया कि 2015-16 में पंचायत सचिव पर आरोप लगे थे।