IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

नगर निगम मंडी में होंगे 15 वार्ड, वार्डों के परिसीमन का प्रस्ताव निरीक्षण के लिए उपलब्ध, जानें किस वार्ड में कौन सा क्षेत्र-

एप्पल न्यूज़, मंडी

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने नगर निगम मंडी को वार्डों में बांटने और प्रत्येक वार्ड की सीमाएं निर्धारित करने संबंधी प्रस्ताव का नोटिस जारी किया है। इस प्रस्ताव को आम जनता के निरीक्षण, आपत्ति तथा सुझावों के लिए 5 नवंबर तक उपायुक्त कार्यालय और नगर निगम मंडी कार्यालय में रखा गया है। इस अवधि में कोई भी निवासी कार्यालय समय के दौरान प्रस्ताव का निरीक्षण कर सकता है एवं अपने सुझाव एवं आपत्तियां उपायुक्त कार्यालय में सौंप सकता है।
उपायुक्त ने कहा कि नगर निगम मंडी को वार्डों में बांटने और प्रत्येक वार्ड की सीमाएं निर्धारित करने संबंधी प्रस्ताव को अंतिम रूप देने से पूर्व उपरोक्त अवधि में इसे लेकर प्राप्त सभी सुझावों एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।
बता दें, मानकों के अनुरूप नगर निगम में प्रत्येक वार्ड की जनसंख्या न्यूनतम 2500 होनी आवश्यक है। इसे मद्देनजर रखते हुए नगर निगम मंडी में 15 वार्ड बनाए गए हैं। नगर निगम के प्रस्तावित 15 वार्डों की कुल आबादी 41375 है।

\"\"

किस वार्ड में आएगा कौन सा क्षेत्र
प्रस्तावित वार्ड नं.1 बिजनी के अंतर्गत छिपणू-367, बिजनी-368 और खलियार जनगणना ब्लॉक 000100 एवं 000200 क्षेत्र शामिल हैं। इन्हंे मिलाकर वार्ड की कुल जनसंख्या 2926 होगी। बिजनी वार्ड के तहत मोहाल छिपणू-367, मोहाल बिजनी-368 और नाले के उत्तरी छोर वाले जनगणना ब्लॉक 000100 एवं 000200 शामिल हैं । यह नाला वार्ड नं.1 और वार्ड नं. 2 की सीमा होगी।
वार्ड नं. 2 पुरानी मंडी के अंतर्गत खलियार जनगणना ब्लॉक 000300 एवं 000400 और पुरानी मंडी क्षेत्र शामिल हैं। इन्हंे मिलाकर वार्ड की कुल जनसंख्या 3612 होगी। पुरानी मंडी वार्ड के तहत नाले का दक्षिण छोर, जिसमें उपायुक्त आवास समेत जनगणना ब्लॉक 000300 से 0001000 क्षेत्र शामिल हैं।
वार्ड नं. 3 पड्डल के अंतर्गत भ्यूली-376, पड्डल जनगणना ब्लॉक 005400 से 005600 तक के क्षेत्र शामिल हैं। इन्हंे मिलाकर वार्ड की कुल जनसंख्या 3014 होगी। पड्डल वार्ड के तहत मोहाल भ्यूली-376 का संपूर्ण क्षेत्र व जनगणना ब्लॉक 005400 से 005600, इसमें सुकेती खड्ड से ऊपरी तरफ का भाग, बस स्टैंड के ऊपरी ओर पर्यटन भवन, पुलिस लाईन, आईटीआई, पंचवक्त्र मंदिर, जोगेंद्रा जिमखाना क्लब और मोहाल डीपीएफ कांगनी-344 की सीमा से नीचे के सभी घर सम्मिलित हैं। सौली खड्ड वार्ड नंबर 3 और वार्ड नंबर 4 नेला की सीमा को अलग करेगी।
वार्ड नं. 4 नेला के अंतर्गत नेला-342, दूदर-345, शिल्ला किप्पड़ 341, भरौण 337, डीपीएफ कांगनी 344, चडयाना 343, पड्डल जनगणना ब्लॉक 005700 एवं 005800 क्षेत्र शामिल हैं। इस तरह सौली खड्ड के दाहिने किनारे का भाग नेला वार्ड के तहत आएगा।होटल मंजुल, होटल रीवर बैंक और पैट्रोल पंप भी इसके अंतर्गत आएगा। इन क्षेत्रों को मिलाकर वार्ड की कुल जनसंख्या 2526 होगी।
वार्ड नं. 5 मंगवाई के तहत मंगवाई का संपूर्ण क्षेत्र आएगा। इसमें जनगणना ब्लॉक 004900 से 005300 तक का क्षेत्र शामिल है। वार्ड की कुल आबादी 2929 होगी।
वार्ड नं. 6 सनयारड के तहत सनयारड-363 और चडयारा 346 मोहाल का संपूर्ण क्षेत्र शामिल है। वार्ड की कुल आबादी 2536 हागी।
वार्ड नं. 7 तल्याहड़ के अंतर्गत मोहाल तल्याहड़-360, पंजेठी-365 और मंडवाण-364 का संपूर्ण क्षेत्र और पैलेस-1 जनगणना ब्लॉक 001400 के अलावा जनगणना ब्लॉक 001300 (प्प्) का जेल रोड़ के विपरीत स्थित कल्याण धाम के लिए जाने वाली गली की बाईं ओर का भाग शामिल है। वार्ड की कुल आबादी 2538 होगी।
वार्ड नं. 8 पैलेस कॉलोनी-1 के तहत पैलेस-1 जनगणना ब्लॉक 002000, 001100, 001200 एवं जनगणना ब्लॉक 001500 और जनगणना ब्लॉक 001300 में कल्याण धाम की ओर जाने वाली गली का दाहिनी भाग शामिल हैं। वार्ड की कुल आबादी 2527 होगी।
वार्ड नं. 9 पैलेस कॉलोनी-2 के तहत पैलेस-2 जनगणना ब्लॉक 002100 से 002500 और मोहाल बाड़ी-48 का संपूर्ण क्षेत्र शामिल है। वार्ड की कुल आबादी 2718 होगी।
वार्ड नं. 10 सुहड़ा के अंतर्गत सुहड़ा, लोअर समखेतर जनगणना ब्लॉक 002800 एवं 002900 शामिल हैं। इसके तहत जनगणना ब्लॉक 001600 से 001900 का क्षेत्र भी सम्मिलित है। वार्ड की कुल आबादी 2938 होगी।
 वार्ड नं. 11 समखेतर के तहत अप्पर समखेतर, लोअर समखेतर जनगणना ब्लॉक 002600 एवं 002700 और दरम्याना जनगणना ब्लॉक 003400 शामिल हैं। इसके तहत जनगणना ब्लॉक 003000 से 003400 का क्षेत्र भी सम्मिलित है। वार्ड की कुल आबादी 2649 होगी ।
वार्ड नं. 12 भगवाहन के अंतर्गत लोअर भगवाहन,अप्पर भगवाहन जनगणना ब्लॉक 004000, 004100, 004300 और दरम्याना जनगणना ब्लॉक 003500 व 36 शामिल हैं। इसके तहत जनगणना ब्लॉक 003500 से 003900 का क्षेत्र भी सम्मिलित है। वार्ड की कुल आबादी 2711 होगी ।
वार्ड नं. 13 थनेहड़ा के तहत थनेहड़ा, अप्पर भगवाहन जनगणना ब्लॉक 004200 शामिल हैं। इसके अंतर्गत जनगणना ब्लॉक 004400 से 004800 का क्षेत्र भी सम्मिलित है। वार्ड की कुल आबादी 2603 होगी।
वार्ड नं. 14 बैहना के तहत मोहाल बैहना-210 का संपूर्ण क्षेत्र, मोहाल गुटकर-208 का भाग-1 (शिवमंदिर ंिलक रोड़ से मोहाल बैहना के उत्तरी छोर तक का भाग), मोहाल ओटा का संपूर्ण क्षेत्र तथा मोहाल भडयाल-211 का कुछ भाग सम्मिलित हैं। वार्ड की कुल आबादी 2504 होगी।
वार्ड नं. 15 दौंधी के तहत मोहाल गुटकर-208 का भाग-2( बैहना वार्ड में शामिल क्षेत्र से शेष रहा भाग), चलाह मोहाल का कुछ भाग, मोहाल बगला-206 और मोहाल दौंधी-217 का संपूर्ण क्षेत्र शामिल है। वार्ड की कुल आबादी 2644 होगी।

Share from A4appleNews:

Next Post

ज्वालामुखी व देहरा के 7 BJP पदाधिकारियों पर गिरी अनुशासनहीनता की गाज, ज्वालामुखी मंडल भंग

Fri Oct 30 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमला भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने पिछले दिनों संगठनात्मक जिला देहरा के ज्वालामुखी मण्डल के कुछ पदाधिकारियों द्वारा संगठन के विरूद्ध बयानबाजी कर पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है जोकि अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। इसलिए पार्टी ने […]

You May Like

Breaking News