एप्पल न्यूज़, शिमला
कोरोना काल मे प्रदेश के 4 जिलों में लगे कर्फ़्यू के बीच भी लांग रुट की बसें तथावत चलती रहेंगी। यात्रियों को पास की जरूरत नहीं होगी, हां उन्हें अपना टिकट संभालकर रखना होगा।
हिमाचल के कांगड़ा, मंडी, शिमला व कुल्लू जिला में नाईट कर्फ्यू लगाया गया है। लेकिन नाईट कर्फ्यू में भी इन जिलों में सरकारी बसें सेवा देंगी। जो यात्री इन बसों में सफ़र करेंगे उनको टिकट संभाल कर रखना होगा क्योंकि उनका टिकट ही उनका कर्फ्यू पास होगा।

हिमाचल में कुल 3708 रूट हैं। जिनमें से 1984 रूट कुल चल रहे है। इन रूट में 1713 राज्य के भीतर ही चल रहे है। इनमें 24 रूट दिल्ली, 11 हरिद्वार, 59 चंडीगढ़ के हैं। ये जानकारी परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर ने शिमला में आयोजित बीओडी की बैठक के बाद दी।