एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश के हजारों कर्मचारी अनुबन्ध समय को 3 से 2 साल करने का इंतजार करते है परंतु निराशा ही हाथ आयी ! वर्तमान सरकार के सत्ता के आने से पहले जो वादा किया था, परंतु सरकार के 3 साल बीत जाने के बाद भी ,अनुबन्ध कर्मचारियों के इस मांग को पूरा नही कर पाई !
अब प्रदेश के हजारों कर्मचारियों की आस आने वाले 25 जनवरी 2021(स्वर्ण जयंती) पर है ! इस मौके पर हजारों कर्मचारी को उम्मीद है कि इस दिन माननीय मुख्यमंत्री किये वादे के मुताबिक अनुबंध समय को 3 से 2 साल करने की घोषणा जरूर करेंगे ! अभी पंचायत चुनाव में भी लगभग सभी विभागों के अनुबन्ध कर्मचारी जी जान से अपनी ड्यूटी देंगे !
हिमाचल प्रदेश सर्व अनुबन्ध कर्मचारी महासंघ के प्रदेश सह सचिव नील राठौर ने प्रेस बयान में कही और कहा कि पंचायत चुनाव के विधिवत रूप से खत्म होने के बाद जल्द ही महासंघ का प्रितिनिधि मंडल जिसमें राज्य प्रदेशाध्यक्ष अरूण भारद्वाज,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार पटियाल, महासचिव सुरेंद्र नड्डा ,उपाध्यक्ष सुनील शर्मा,सह सचिव नील राठौर व वित्त सचिव अविनाश सैनी व अन्य पदाधिकारी माननीय मुख्यमंत्री मंत्री से अपनी मांग रखेंगें, आशा है कि 25 जनवरी (स्वर्ण जयंती) पर उपरोक्त मांग घोषणा जरूर होगी !
हिमाचल प्रदेश सर्व अनुबंध कर्मचारी महासंघ जिला कुल्लू से सीता रक्खा, कुलदीप नायर , राजेश ठाकुर अजय ठाकुर,अनु ठाकुर, लव ठाकुर, सुमन पालसरा, लायक राम,हनी ,विशाल और मोनिका आदि ने मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया है कि इस समय अनुबंध अवधि का 2साल का तोहफा दे कर वर्तमान सरकार हजारों अनुबंध कर्मचारियों का को लाभान्वित करेगी।सभी अनुबंध कर्मचारी आप के सदा आभारी रहेंगे जी।