IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

VHP और बजरंग दल ने रिंकू हत्या मामले में SDM रामपुर बुशहर के मार्फ़त राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, दोषियों को हो फांसी- विष्णु

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
बजरंगदल जिला रामपुर के ध्वज तले संजीव नेगी जिला संयोजक बजरंग दल की अध्यक्षता में विश्वहिंदू परिषद और बजरंगदल जिला रामपुर के सदस्यों ने दिल्ली के गोलपुरा में बजरंगदल कार्यकर्ता भाई रिंकू की मुसलमान हुड़दंगियों द्वारा हत्या किए जाने के विरोध में उपमंडलाधिकारी रामपुर सुरेंद्र मोहन के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भेजा।
इस ज्ञापन में बजरंग दल ने रिंकू हत्याकांड की भरसक निंदा करते हुए उनके हत्यारो को फांसी की सज़ा दीये जाने की अपील की। साथ ही रिंकू के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक मदद और उनके परिवार से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी की प्रार्थना भी की है।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष और एकल ग्राम संगठन के भाग रामपुर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बताया कि ज्ञापन में दिल्ली पुलिस के जो अधिकारी इस मामले में जांच में आनाकानी कर रहे थे उन पर कार्यवाही और डेढ़ भर में जहाँ जहाँ मुस्लिम समुदाय द्वारा अवैध कब्जे किये गए है उन्हें हटाने और मुस्लिम बहुल इलाकों में हिंदू समाज को आत्म रक्षा हेतु हथियारों के लाइसेंस मुहैया करवाने की विनती भी की गई है।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद प्रान्त मंत्री देव कुमार नेगी, विहिप ज़िला अध्यक्ष सुरेश मेहता,ॐ बघाई विहिप, मोंटी लिहान्तु, मनीष ठाकुर विहिप, कुमारी आमना,कुमारी रचना,शिप्रा,शालू,दीक्षा एकल की बहने भी उपस्थित थी।

Share from A4appleNews:

Next Post

मुख्यमंत्री से केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार सचिव ने भेंट की

Wed Feb 17 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से आज शिमला में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के सचिव अपूर्व चन्द्रा ने भेंट की।इस अवसर पर अपूर्व चन्द्रा ने कहा कि प्रदेश को केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा ईएसआईसी योजना के तहत अस्पताल और औषधालय आरम्भ करने और इसे चलाने के लिए […]

You May Like

Breaking News