एप्पल न्यूज़, कांगड़ा
पुलिस जिला नूरपुर के अंतर्गत पुलिस थाना फतेहपुर में दर्ज किए के एक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
शिकायतकर्ता सुमन देवी पत्नी वेद प्रकाश, निवासी गांव भदवारा, डाकघर व तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा की शिकायत पर उनके पैतृक घर से छह पीतल की बलटोहीयों की चोरी को लेकर अभियोग संख्या 125/25 दिनांक 29.12.25, अधीन धारा 331(4) व 305 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस नूरपुर ने पेशेवर ढंग से जांच शुरू की। साक्ष्यों की गहन पड़ताल और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने इस प्रकरण में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
गिरफ्तार आरोपियों से की गई पूछताछ और आगे की जांच के दौरान दिनांक 02.01.26 को पुलिस ने चोरीशुदा संपत्ति बरामद करने में भी सफलता प्राप्त की।

आरोपी हरदीप सिंह के रिहायशी मकान से चोरी की गई छह पीतल की बलटोहीयां (Brass utensils) बरामद की गईं। पुलिस के अनुसार बरामद की गई संपत्ति की अनुमानित कीमत लगभग 1,30,000 रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने बताया कि मामले में नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और आरोपियों से आगे भी पूछताछ जारी है, ताकि किसी अन्य चोरी की वारदात में उनकी संलिप्तता का पता लगाया जा सके।
इस अवसर पर जिला पुलिस नूरपुर ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने आसपास किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, जिससे अपराधों पर समय रहते प्रभावी अंकुश लगाया जा सके और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।







