IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

समरहिल यूनाईटेड फुटबाल क्लब द्वारा आयोजित 4 दिवसीय समरकप-2021 का समापान, सुरेश भारद्वाज ने नवाजे खिलाड़ी

एप्पल न्यूज़, शिमला
प्रदेश के युवा वर्ग को खेल स्पर्धाओं में बढचढ कर भाग लेना चाहिए, यह बात शहरी विकास, आवास नगर नियोजन, विधि, संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने फुटबाल क्लब द्वारा इस खेल की प्रतियोगिता का आयोजन कर युवाओं के रूझान को फुटबाल के प्रति प्रोत्साहित करना है। उन्होने कहा कि शिमला के अनाडेल मेैदान में देश का पहला फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। वर्तमान में यह खेल विश्व में प्रचलित हो रहा है जबकि हमारे प्रदेश में यह खेल पहले से ही प्रचलित था।


 उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खेलकूद प्रोत्साहन योजना के तहत बालूगंज मैदान को विकसित करने हेतू सरकार द्वारा 15 लाख रूपए की राशि प्रदान की गई है ताकि इस क्षेत्र के युवा खेलकूद में बढचढ कर भाग ले सकें। प्रदेश सरकार शिमला शहर में छोटे मैदानों को खेल मैदान के रूप में विकसित करने में प्रयासरत है।
    उन्होंने कहा कि हार-जीत खेल के दो पहलू हैं जो विजेता बनता है उसे आने वाली बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी करनी है । प्रतियोगिता में असफल रहे प्रतिभागियों को अधिक मेहनत कर सफलता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरणा लेनी है।
  इस प्रतियोगिता में शिमला जिला के विभिन्न क्षे़त्रों की 11 टीमों ने भाग लिया।यूनाईटेड फुटबाॅल क्लब समरहिल ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर प्रतियोगिता में विजयी रहे। द्वितीय स्थान पर आॅल स्टाॅर फुटबाॅल क्लब शिमला ने प्राप्त किया।
   इस  अवसर पर शिमला भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री शीतल व्यास, मनोनीत पार्षद समरहिल लेखराज कौंडल, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा0 हरिसिंह प्रधान, यूनाईटेड फुटबाॅल क्लब समरहिल अश्वनी व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

शिक्षा मंत्री ने नवाजे ऑन लाईन मोबाइल शाॅट फिल्म निर्माण प्रतियोगिता के विजेता

Sat Mar 27 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला पर्यावरण संरक्षण संवर्धन सरकार के साथ समाज की सांझी जिम्मेदारी है जिसके प्रति जानकारी व जागरूकता प्रदान की जानी आवश्यक है। सोशल मीडिया के साथ -साथ फिल्म निर्माण व वृत चित्र एक कारगर माध्यम है। शिक्षा, भाषा,कला संस्कृति मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने हिम सिने सोसायटी-एक सोच […]

You May Like

Breaking News