एप्पल न्यूज़, शिमला
लोकसभा शिमला सोशल मीडिया प्रभारी सुनील चौहान ने बीजेपी आई टी सेल को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बीजेपी आई टी सेल सोशल मीडिया पर अनाप शनाप लिख रही है जिससे सोशल मीडिया पर भाषा का स्तर गिर गया है आये दिन ये लोग अनाप शनाप लिखते है
जो कि निंदनीय है जब से बीजेपी आई टी सेल बनी है तब से ही उन्हें ये पत्ता नही रहता क्या लिखना चाहिए क्या नही इनका आई टी सेल एडिट कर के सोशल मीडिया में सही को भी गलत बता कर पेश कर देते है मुद्दे की बात करो या ये बात करो की बीजेपी इस महामारी में क्या कर रही तो या तो गालियां देंगे या बोलेंगे की 60 साल क्या किया ,जबकि सबको पता है कांग्रेस ने 60 सालो में क्या किया गया है।
सुनील चौहान का कहना है आज से पहले सोशल मीडिया पर इतना भाषा का स्तर नही गिरा ,परन्तु बीजेपी आई टी सेल के आते है भाषा का स्तर गिर गया है चौहान का कहना है
बिजेपी आई टी सेल अनाप शनाप भाषा लिखने से बाज आएं हम भी इनकी भाषा मे इन्हें जवाब देना जानते है परन्तु कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो सबको सभ्य भाषा सिखाती है और कांग्रेस के सीनियर नेताओ ने अपने सोशल मीडिया टीम को भी सोशल मीडिया पर सभ्य भाषा लिखने के आदेश दिए है बीजेपी सरकार की नाकामियों को ,कांग्रेस द्वारा किये गए जनहित के कामो का प्रचार करने को कांग्रेस सोशल मीडिया टीम को आदेश दिए है ,सुनील चौहान ने कहा जो भी कांग्रेस सोशल मीडिया टीम का पदाधिकारी सोशल मीडिया पर अनाप शनाप लिखेगा कांग्रेस पार्टी उसका समर्थन नही करेगी और उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा , लेकिन सुनील चौहान का कहना है भी है कि बीजेपी नेता भी अपने आई टी सेल को सोशल मीडिया पर अनाप शनाप लिखने को लेकर फरमान जारी करें , आये दिन इनकी सोशल मीडिया टीम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बारे में अनाप शनाप लिखकर छवि गिराने की कोशिश कर रहे है , शिलाई विधानसभा में तो बीजेपी आई टी सेल का भाषा स्तर इतना गिरा हुवा है की उनके द्वारा डाली पोस्ट ये दर्शाता है कि इनका मानसिक सन्तुलन कैसा है ,न तो इनके पास कोई मुद्दा है बीजेपी द्वारा किये जाने कामो का न कोई काम है ,ये है हर मोर्चे पर पर फेल है ,
आज जिनके वर्षों पूर्व परिवार कांग्रेस में थे कांग्रेस ने उन्हें उचित सम्मान दिया
आज उनके बच्चे कांग्रेस पार्टी को उनके नेताओ को अनाप शनाप लिख रहे है ,
सुनील चौहान ने कहा अनाप शनाप लिखने की बजय जनहित के मुद्दों को उठाये ,शिलाई के लिए किसी भी अस्पताल में डॉक्टर नही है ,पीने के लिए पानी को लोग तरस रहे है ,स्कूल सड़के ,अन्य सुविधा के मुद्दे उठाए ये छोड़कर ये सब अनाप शनाप लिख रहे है सुनील चौहान ने कहा है कि कांग्रेस सोशल मीडिया की टीम भी उन्हें इनकी भाषा मे जवाब देना जानती है फिर अगर हम लोग ऐसा करेंगे तो इनमें और कांग्रेस पार्टी में क्या फर्क रहेगा सूनील चौहान का कहना है कि ये विकास के मुद्दे को लेकर कही भी किसी भी मंच पर बहस करे हम तैयार है , अभी जो दौर है उनसे निपटने के लिए बीजेपी सरकार नाकाम हो रही पूरे प्रदेश में अस्पताल के हालात दयनीय है , वैक्सीन खत्म है ,18 से ऊपर उम्र के किसी को भी वैक्सीन नही लगी है अस्पतालो में बेड नही है ,ओक्सिजन नही है ,डॉक्टर नही है अभी
सीएम साहब के सिरमौर दौरे के दौरान नाहन अस्पताल का दौरा किया , मरीज सड़को पर दम तोड़ रहे है ,परन्तु उनके लिए कोई सुविधा नही है मुख्यमंत्री भी सैर सपाटे कर के वापस शिमला चल दिये ,
उन्होंने शिलाई बीजेपी नेताओ पर हमला करते हुए कहा कि शिलाई विधानसभा के अस्पताल में जो डॉक्टर थे
बीजेपी नेताओं ने इस महामारी काल के दौरान बदले की भावना से तबादले कर दिए जबकी पिछले कांग्रेस के समय हर्षवर्धन चौहान ने सभी अस्पतालो का दर्जा भी बढ़ाया और डॉक्टरों का भी इंतजाम किया ,परन्तु बीजेपी सरकार की नाकामियों को छुपाने के लिए आई टी सेल सोशल मीडिया पर अनाप शनाप लिखकर मुद्दों को भटकाना चाहती है ताकि लोगो को इनकी नाकामियों का पता नही चले
सुनील चौहान का कहना है ये दूसरी कोरोना लहर बड़ी खतरनाक है ,इससे निपटने के लिए कांग्रेस और बीजेपी को साथ आकर लोगो की जिंदगीयां बचानी चाहिए , लोगो की मद्दद करनी चाहिये ,हर सुविधा उपलब्ध करनी चाहिए अपने अपने पंचायत में लोगो को जगरूक करके उनके टेस्ट कराने चाहिए ताकि यभयानक बीमारी फैलने से बच सके परन्तु बीजेपी आई टी सेल को इस समय राजनीति करने की पड़ी है
अपने नेताओ के गुणगान करने की पड़ी है ,
जो कि शर्मनीय है
सुनील चौहान ने साफ शब्दों में कहा कि बीजेपी आई टी सेल बीजेपी नेताओं के इशारे पर चल रही है तभी ऐसी अनाप शनाप भाषा का इस्तेमाल कर रही है ,चौहान ने कहा है कि बीजेपी के नेता आपने आई टी सेल के पदाधिकारियों पर अनाप शनाप लिखने पर अंकुश लगाएं नही कांग्रेस सोशल मीडिया खुद इनकी भाषा पर लगाम लगाएगी
,सुनील चौहान ने इस महामारी में लोगो को घरों पर रहने की हिदायत दी और कहा की बचाव में ही सुरक्षा है अपने और अपने परिवार का ख्याल रखे ,लोगो को इस बीमारी से जागरूक करे ,ताकि लोगो को बचाया जाए ,सुनील चौहान का कहना इस महामारी में हर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के सभी सिपाही मैदान में है अपने अपने विधानसभा में जो कांग्रेस का नुमाइंदा है उन्होंने अपना नम्बर जारी कर दिया है उसी प्रकार
शिलाई विधानसभा में कोई भी व्यक्ति हो उसे जो भी मदद चाहिये शिलाई विधानसभा के विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने कहा है 9418012321 मेरे नम्बर कॉल कर सकते है आप लोगो की हर सम्भव मदद की जाएगी ,ताकि लोगो को कोई परेशानी न हो ,और इस बीमारी से डटकर मुकाबला करे ,हमे विश्वास है कि हम कोरोना को जरूर हराएंगे ,और फिर से लोगो की जिंदगियां पहले की तरह पटरी पर लौट आयेगी ।