मां के दरबार में ‘No Entry’ मंडी के ‘शिकारी देवी’ की पहाडियों पर लोगों का प्रवेश बंद, प्रशासन ने लगाया बैरियर

एप्पल न्यूज़, संजीव कुमार मंडी

मंडी जिला के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल शिकारी देवी माता की पहाडि़यों पर लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। पर्यटकों को रोकने के लिए थुनाग उपमंडल प्रशासन ने रायगढ़ के पास नाका लगा दिया है।

एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं। इन आदेशों को उन्होंने एसडीएम थुनाग के अधिकारिक पेज पर भी शेयर किया है।

आदेशों में कहा गया है कि मंदिर बंद होने के बाद भी लोग बड़ी संख्या में शिकारी देवी की तरफ अपना रूख कर रहे हैं जोकि कोरोना के तहत सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों की उल्लंघना है। लोग अनावश्यक रूप से यहां भीड़ एकत्रित कर रहे हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अब इस तरफ न आएं। सिर्फ लोक निर्माण विभाग और वन विभाग सहित कुछ अन्य विभागों के वाहनों को ही रायगढ़ से आगे जाने की अनुमति दी गई है।
वहीं दूसरी तरफ करूनाग मंदिर में भी वार्षिक मेले के चलते प्रशासन ने आम लोगों की आवाजाही पर आंशिक रोग लगा दी है। यह रोक सिर्फ मेले के दौरान ही लगाई गई है। क्योंकि देव कमरूनाग के वार्षिक मेले को कोरोना के चलते रद्द कर दिया गया है।

एसडीएम गोहर अनिल भारद्वाज ने बताया कि सिर्फ मेले के दौरान रोक लगाई गई है और पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। यदि भविष्य में जरूरत पड़ी तो फिर आम दिनों में भी लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने पर विचार किया जाएगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

2.4 % रही गत सप्ताह 6 से 13 जून तक प्रदेश में कोविड-19 पाॅजिटिविटी दर

Tue Jun 15 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने यहां कहा कि गत सप्ताह में प्रदेश में कोविड-19 पाॅजिटिविटी मामलों की दर 2.4 प्रतिशत दर्ज की गई है। 7 जून से 13 जून, 2021 तक कोविड के कुल 3451 मामले पाए गए है। उन्होंने कहा कि गत सप्ताह राज्य में 142357 कोविड जांच की गई, जो कि एक सप्ताह की अवधि में किए गए […]

You May Like

Breaking News