एप्पल न्यूज़, शिमला
बुधवार को नव निर्वाचित जिला परिषद् सदस्य वार्ड झाकड़ी बिमला शर्मा को जिला परिषद् सदस्य के रूप मे उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी द्वारा उपायुक्त कार्यालय शिमला में आधिकारिक रूप मे शपथ दिलाई गई।
विमल शर्मा मूलतः ग्राम पंचायत शिंगला से हैं और पूर्व में ग्राम पंचायत प्रधान भी रह चुकी हैं। पूर्व जिला परिषद सदस्य कविता कन्टू के निधन के बाद हुए उपचुनाव में झाकड़ी वार्ड की जनता ने उन्हें 472 मतों के बड़े मार्जिन से जिताकर जिला परिषद सदस्य चुना है।
विमल शर्मा ने जीत का श्रेय स्थानीय जनता को देते हुए कहा कि वह क्षेत्र विकास के लिए बेहतर कार्य करने का पूरा प्रयास करेगी।
शपथ ग्रहण समारोह मे जिला परिषद अध्यक्षा चन्द्रप्रभा नेगी, पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत शिंगला देव कुमार शर्मा, महिला कांग्रेस महासचिव चूड़ामणि, कुंदन शर्मा, दीवान गौतम एवं रन्नू गौतम इत्यादि उपस्थित रहे।
इसके बाद वह सीधा होलीलॉज गए और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से प्रतिभा सिंह का आशीर्वाद लिया।