झाखडी वार्ड से नवनिर्वाचित ZP विमला शर्मा को DC शिमला ने दिलाई पद व गोपनियता की शपथ

एप्पल न्यूज़, शिमला

बुधवार को नव निर्वाचित जिला परिषद् सदस्य वार्ड झाकड़ी बिमला शर्मा को जिला परिषद् सदस्य के रूप मे उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी द्वारा उपायुक्त कार्यालय शिमला में आधिकारिक रूप मे शपथ दिलाई गई।

विमल शर्मा मूलतः ग्राम पंचायत शिंगला से हैं और पूर्व में ग्राम पंचायत प्रधान भी रह चुकी हैं। पूर्व जिला परिषद सदस्य कविता कन्टू के निधन के बाद हुए उपचुनाव में झाकड़ी वार्ड की जनता ने उन्हें 472 मतों के बड़े मार्जिन से जिताकर जिला परिषद सदस्य चुना है।

विमल शर्मा ने जीत का श्रेय स्थानीय जनता को देते हुए कहा कि वह क्षेत्र विकास के लिए बेहतर कार्य करने का पूरा प्रयास करेगी।

शपथ ग्रहण समारोह मे जिला परिषद अध्यक्षा चन्द्रप्रभा नेगी, पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत शिंगला देव कुमार शर्मा, महिला कांग्रेस महासचिव चूड़ामणि, कुंदन शर्मा, दीवान गौतम एवं रन्नू गौतम इत्यादि उपस्थित रहे।

इसके बाद वह सीधा होलीलॉज गए और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से प्रतिभा सिंह का आशीर्वाद लिया।

Share from A4appleNews:

Next Post

मिड-डे मील योजना के अन्तर्गत प्रारम्भिक शिक्षा विभाग से 3711.10 लाख रुपये जारी

Thu Aug 18 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री पोषण (मिड-डे-मील) योजना का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी उप-निदेशकों (प्रारम्भिक शिक्षा) को सार्वजनिक वित्तीय प्रबन्धन सेवा (पीएफएमएस) के अन्तर्गत 6 अगस्त, 2022 को 3711.10 लाख […]

You May Like

Breaking News