एप्पल न्यूज़, शिमला
प्रदेश में इस बार भी कोरोना के चलते धामी में हाेने वाला पत्थराें का मेला नही होगा। ये मेला पिछले वर्ष की भांति इस साल भी रस्म अदायगी तक ही मनाया जाएगा।
शिमला से करीब 30 किलोमीटर दूर धामी के हलोग में पत्थरों का एक ऐसा मेला होता है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाता है। वर्षों से ये परंपरा दीवाली के दूसरे दिन होती है।
धामी के राजा जगदीप कंवर ने जानकारी साझा करते हुए बताया की इस वर्ष भी मेले मे केवल पारंपरिक परंपराओं को ही मध्य नजर रखते हुए मेला संपन्न होगा।
वही धामी की माता को खुद राजा अपने लहू की बूद का चढ़ावा करके मेले को की पारंपरिक परक्रिया को पूरा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते सरकार ने जो बन्दिशें लगाई है उसका निर्वहन किया जाएगा।