IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

पंजाब में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगना देश की एकता व अखंडता को चुनौती देने जैसा- दीपक

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता दीपक शर्मा सुंफा ने पंजाब में हुई खालिस्तान समर्थित घटना का कड़ा विरोध किया है। उनका कहना है कि पंजाब भारत का एक अभिन्न अंग है और समूचे भारत का पेट पंजाब भरता है, देश में सबसे ज्यादा अनाज उगाने वाला राज्य पंजाब है।

पिछले कुछ महीनों में पंजाब के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, सरकार बनते ही खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगना शुरू हो जाते हैं और राज्य अधिकृत पुलिसकर्मी उन नारों के समर्थन में हवा में फायर करना शुरू कर देते हैं।

यह कैसे भारत की कल्पना कर रहे है हम, भारत की विचारधारा को दरकिनार करते हुए खालिस्तानी विचारधारा को आम आदमी पार्टी बढ़ावा दे रही है। पंजाब इसका जीता जागता उदाहरण है।

राज्य का निर्माण चार मूल तत्वों से मिलकर बनता है, संप्रभुता, जनता, निश्चित भूमि, और वहाँ के लोग, इनमें से किसी एक के अभाव में भी राज्य की कल्पना नहीं की जा सकती।

पंजाब में हुई खालिस्तान के समर्थन में यह घटना राज्य की संप्रभुता पर प्रहार करती है, जोकि भारत को मिटाने की एक चेष्टा है जो देशद्रोह की श्रेणी में आता है, और सीधा भारत के सविधान और तिरंगे को चुनौती देता है।

हिमाचल प्रदेश के अंदर भी खालिस्तानिओं ने हिमाचल के मुख्यमंत्री व विधानसभा के लिए चुने हुए अन्य प्रतिनिधियों को चेतावनी व धमकी दी थी कि रिज मैदान में लहराते हुए तिरंगे झंडे को हटाकर खालिस्तान का झंडा लहरायेंगे, जिसका मुंहतोड़ जवाब विक्रमादित्य सिंह ने शिमला में तिरंगा यात्रा निकाल कर खालिस्तानिओं को दिया था।

अधिवक्ता दीपक शर्मा ने हिमाचल प्रदेश की जनता से अनुरोध किया है कि आम आदमी पार्टी से प्रभावित ना हो उनकी विचारधारा को एक बार जरूर परखें, जिस पार्टी का प्रचार व प्रसार कर रहे हैं।

राष्ट्रीय स्तर पर उस पार्टी का संविधान क्या है और किस तरह की विचारधारा को वह सहयोग करती है इसका अध्ययन जरूर करें, कहीं ऐसा ना हो थोड़ी सी लापरवाही व अल्पज्ञान की वजह से आप देश को तोड़ने वालों के साथ जाने अनजाने में जुड़ गए हो।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल में बफर स्टोरेज से पेयजल योजनाओं के सुदृढ़ीकरण को 353.57 करोड़ रुपये स्वीकृत, मंडी व कुल्लू की 257 योजनाएं पायलट प्रोजेक्ट में शामिल

Mon May 2 , 2022
पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मण्डी जिले के 9 खण्डों की 147 व कुल्लू जिले के 5 खण्डों की 110 योजनाओं में बनेंगे बफर स्टोरेज एप्पल न्यूज़, शिमला  प्रदेश में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल से जल उपलब्ध करवाने के साथ-साथ पेयजल योजनाओें के सुदृढ़ीकरण और जल […]

You May Like

Breaking News