IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

उतराला-होली सड़क निर्माण के लिए हो ग्लोबल टेंडर, सड़क पंडित सन्त राम की देन, पहले ही बजट में डाला था- त्रिलोक सूर्यवंशी

एप्पल न्यूज़, बैजनाथ

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बैजनाथ के महासचिव त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि हाल ही में उतराला-होली सड़क हेतु सरकार ने उतराला से बलकुड – दोही नाला तक सड़क निर्माण के लिए दस अगस्त 2021 को नाबार्ड से तेरह करोड़ स्वीकृत किए हैं।
त्रिलोक सूर्यवंशी ने उक्त सड़क के निर्माण हेतु राशि उपलब्ध कराने के लिए सरकार का धन्यवाद किया है और विभाग से आग्रह किया कि भौगोलिक परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुए इस सड़क के निर्माण के लिए भी ठियोग – हाटकोटी तथा भोटा – ऊना सड़क की भान्ति ग्लोबल टेंडर आमन्त्रित करके किसी बड़ी कम्पनी से निर्माण कार्य करबाया जाए ताकि निर्माण भी तीव्र गति से हो और कार्य में गुणवत्ता भी बनी रहे। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो निर्माण कार्य में देर भी होगी और लागत भी बढ़ जाएगी।


त्रिलोक सूर्यवंशी ने बताया कि उक्त सड़क निर्माण हेतु सर्वप्रथम तत्कालीन वन मन्त्री पंडित सन्त राम जी ने प्रस्तावित सड़क बजट में डाल दी थी । तत्पश्चात् तत्कालीन विधायक दूलो राम जी ने डी. पी.आर. तैयार करवाई और बजट का प्रावधान करके लगभग 10 कि. मी. सड़क का निर्माण भी करबा दिया।
त्रिलोक सूर्यवंशी ने बताया कि विभाग ने उपरोक्त कार्य के लिए टेंडर भी आमन्त्रित कर लिए हैं जिसकी अन्तिम तारीख चार जनवरी 2022 है।
पर्यटन की दृष्टि से इस सड़क के महत्व को मध्यनजर रखते हुए त्रिलोक सूर्यवंशी ने सरकार से मांग की है कि पहले बाले टेंडर को रद्द करके दोवारा ग्लोबल टेंडर आमन्त्रित किया जाए ताकि शीघ्र अतिशीघ्र कार्य सम्पन्न हो नहीं तो पहले की तरह मात्र लीपा- पोती ही होगी!

Share from A4appleNews:

Next Post

दुःखद- बिलासपुर के स्वारघाट में दो टूरिस्ट बसें पलटीं, एक की मौत 14 से ज्यादा घायल

Sun Jan 2 , 2022
एप्पल न्यूज़, रंजू जम्वाल बिलासपुर बिलासपुर जिला के स्वारघाट के गरा मोड़ा पर रविवार सुबह पर्यटकों की दो बसें पलट गईं। सड़क हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं। स्वारघाट पुलिस मौके पर पहुंची है और घायलों को नालागढ़ अस्पताल इलाज […]

You May Like

Breaking News