एप्पल न्यूज़, अनवर हुसैन बद्दी
बद्दी तहसील मे बिना बताए तहसीलदार से मिलने गए नंबरदारों को तहसीलदार ने कमरे से बाहर निकाल दिया। जिससे नंबरदार भड़क गए। नंबरदारों का कहना है कि नंबरदारों की कई समस्याएं थी जिन्हें मौके पर ही सुलझाया जा सकता था लेकिन तहसीलदार ने समय न देकर नंबरदारों की अनदेखी की है।
अखिल भारतीय नंबरदार संघ के प्रधान भगत राम, नंबरदार चरणदास, ने बद्दी तहसील कार्यालय परिसर में तहसीलदार के रवैये पर रोष जताया। नंबरादरों ने चेतावनी दी है कि अगर तहसीलदार का नंबरदारों के प्रति ऐसा ही बर्ताव रहा तो वह तहसील कार्यालय परिसर में आंदोलन शुरू करेंगे जिसकी जि मेदारी तहसीलदार की होगी।
नंबरादारों ने कहा कि जब किसी गरीब व्यक्ति के पिता की मौत हो जाती है तो उसकी जमीन की बरास्त का इंतकाल करने के तहसील में पैसा लिया जाता है। जो ठीक नहीं है। नंबरदारों को समय पर मानदेय नहीं मिल रहा है।
उधर, तहसीलदार परमानद रघुवंशी ने कहा कि नंबरदारों ने उनसे बैठक के लिए कोई समय नहीं लिया था। सुबह सीधे तौर पर अंदर आ गये थे। उस दौरान वह अपने जरूरी काम निपटा रहा थे। जिससे उन्हें टाईम लेकर अंदर आने की बात कही।