SJVN Corporate ad_E2_16x25
SJVN Corporate ad_H1_16x25
previous arrow
next arrow
IMG-20240928-WA0004
IMG_20241031_075910
previous arrow
next arrow

आज़ाद हैं

IMG-20240928-WA0003
SJVN Corporate ad_H1_16x25
SJVN Corporate ad_E2_16x25
Display advertisement
previous arrow
next arrow

लंबी है आज़ादी
करोड़ों की आबादी
दिल में गम
आँखे हैं नम
भूख प्यास सताती
खाली पेट सुलाती
बीमारी से लाचारी
इलाज बिन भारी
गरीबी की मारी
जिन्दगियाँ हैं हारी
भ्रूण हत्या जारी
मरती बेटियां प्यारी
जच्चा बच्चा कुपोषण
कैसा ये शोषण

हाय ये बलात्कार
औरतों पे अत्याचार
दहेज की प्रथा
कैसी ये व्यथा
जलाने का पाप
बिकते मां बाप
छोटी-छोटी बाला
बचपन कुचल डाला
करा बाल विवाह
जीवन किया स्वाह
गौरव रक्षा हत्या
बराबरी एक मिथ्या
बदन बेच पैसे
पेट भरे ऐसे

अज्ञानता का अंधेरा
अधूरा शिक्षा घेरा
भटकते हैं तभी
किशोर युवा सभी
धक्के खाए कहीं
हुनर भी नहीं
गरीबी की मज़बूरी
रोज़गार है जरूरी
काम की धुन
बेरोज़गारी की धुन
कीमते छूती आसमां
घूटते हुए अरमां
जात पात बाँटे
टुकड़ों में काटे
धर्म का द्वेश
भाषा का कलेश

मौत की दहशत
आतंकियों की वैश्त
कितनी बुरी किस्मत
सर नहीं छत
जहां छत वहां
टपके जहाँ तहाँ
दाएं बाएं चोर
भ्रष्ट हर ओर
बिकाऊ है ईमान
मोल मिलता इंसान
आँसुओं का सैलाब
कब आएगा इंकलाब
पूरे होंगें सपने
दुख दूर अपने

क्या अज़ादी व्यर्थ
नहीं कोई अर्थ
याद करो वो
काली शाही जो
गुलामी के दिन
किसी हक बिन
अंग्रेजों की मनमानी
शहीदों की कुर्बानी
लोकतंत्र की पुकार
अपनी बनाई सरकार
सब था संभव
खट्टे मीठे अनुभव
वो उतार-चढ़ाव
पार कई पड़ाव

गरीब हुए कम
गरीबी होगी खत्म
लड़कियांँ रही पढ़
हर क्षेत्र बढ़
हर गाँव बिजली
जिंदगी है सजली
ख्वाइशें रही पल
इरादे हैं सबल
ख्वाब हुए बड़े
मौके हैं खड़े
संस्कृतियों का मेल
मीलो सड़क रेल
अर्थ व्यवस्था सशक्त
हर और देशभक्त

कई लक्ष्य अधूरे
नहीं है पूरे
पर ख्याल आज़ाद
सब ख्वाब आज़ाद
उनकी ताबीर आज़ाद
है इंसा आज़ाद
हर तकदीर आज़ाद
ये आज़ादी जिंदाबाद
ये आज़ादी जिंदाबाद

एप्पल न्यूज़ के लिए साभार

मृदुला घई

Share from A4appleNews:

Next Post

आइस स्केटिंग एसोसिएशन की ओर से काजा में 9 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण कैंप सम्पन्न, कुंगा बांगपो व कुंगा येंचेन रहे प्रथम

Tue Jan 25 , 2022
एप्पल न्यूज़, काज़ा हिमाचल प्रदेश आइस स्केटिंग एसोसिएशन की ओर से काजा में 9 दिवसीय निशुल्क आइस स्केटिंग प्रशिक्षण कैंप का समापन मंगलवार को हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि समाज सेवी, स्की हिमालय, एयर हिमालय के मालिक अमिताभ शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी […]

You May Like