एप्पल न्यूज़, काज़ा
हिमाचल प्रदेश आइस स्केटिंग एसोसिएशन की ओर से काजा में 9 दिवसीय निशुल्क आइस स्केटिंग प्रशिक्षण कैंप का समापन मंगलवार को हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि समाज सेवी, स्की हिमालय, एयर हिमालय के मालिक अमिताभ शर्मा ने शिरकत की।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में कुंगा बांगपो ने प्रथम, तेंजिन टशी ने दूसरा और न्वांग ने तीसरा स्थान हासिल किया।
वही महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर कुंगा येंचेन ने दूसरा स्थान नवांग लिजोन्म और तीसरे स्थान छुकित रही। प्रतिभागियों को मुख्यातिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में पांच लड़के और पांच लड़कियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया।
मुख्य अतिथि अमिताभ शर्मा ने कहा कि स्पीति में शीतकालीन खेलों की अपार संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि हमें बच्चों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रयास कर रहे है।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए नायब तहसीलदार प्रेम चंद, स्पीति प्रशासन, आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ लाहुल स्पीति , आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रोशन लाल, जिला शिमला के अध्यक्ष इक्ष्वाकु, छेरिंग बोध, आदि का आभार जताया।