IPS मोहित चावला सहित 32 पुलिस अधिकारी-जवानों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मिलेगा “DGP डिस्क” अवार्ड

एप्पल न्यूज़, शिमला

हिमाचल प्रदेश पुलिस में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए DGP डिस्क से नवाजा जाएगा। अवार्ड के लिए गठित कमेटी की सिफारिशों के बाद चुने गए अधिकारी जवानों के नामों की सूची सर्वजनिक कर दी गई है।

डिस्क अवार्ड -2020 में सबसे बड़ा नाम SP शिमला रहे मोहित चवला का है। युवा और तेजतर्रार अधिकारी मोहित चावला जब ट्रांसफर हुए तो पहली वम्बर किसी अधिकारी की विदाई में पूरा SP कार्यालय उमड़ पड़ा था।

शायद ही आज तक हिमाचल में किसी अधिकारी को इतना सम्मान मिला हो।ऐसे में इस सूची में एकमात्र IPS मोहित चावला ही है जिन्हें इसबार DGP डिस्क अवार्ड से नवाजा जा रहा है।

इसके अलावा HPS कुलविंदर सिंह और कमल वर्मा को भी बेहतरीन सेवाओं के लिए डीजीपी डिस्क प्रदान किया जाएगा।

जिलावार सूची देखें—

Share from A4appleNews:

Next Post

मनरेगा के अंतर्गत सामग्री घटक की देनदारियों के लिए 88.77 करोड़ जारी- वीरेंद्र कंवर

Thu Nov 18 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमला प्रदेश के ग्रामीण विकास विभाग ने मनरेगा के अन्तर्गत आज 88.87 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की। इसके माध्यम से मनरेगा के अन्तर्गत सामग्री घटक की देनदारियों का भुगतान किया गया।ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इसके अतिरिक्त […]

You May Like