एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश पुलिस में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए DGP डिस्क से नवाजा जाएगा। अवार्ड के लिए गठित कमेटी की सिफारिशों के बाद चुने गए अधिकारी जवानों के नामों की सूची सर्वजनिक कर दी गई है।
डिस्क अवार्ड -2020 में सबसे बड़ा नाम SP शिमला रहे मोहित चवला का है। युवा और तेजतर्रार अधिकारी मोहित चावला जब ट्रांसफर हुए तो पहली वम्बर किसी अधिकारी की विदाई में पूरा SP कार्यालय उमड़ पड़ा था।
शायद ही आज तक हिमाचल में किसी अधिकारी को इतना सम्मान मिला हो।ऐसे में इस सूची में एकमात्र IPS मोहित चावला ही है जिन्हें इसबार DGP डिस्क अवार्ड से नवाजा जा रहा है।
इसके अलावा HPS कुलविंदर सिंह और कमल वर्मा को भी बेहतरीन सेवाओं के लिए डीजीपी डिस्क प्रदान किया जाएगा।
जिलावार सूची देखें—