शिमला के जाखू में चोर घर से उड़ा ले गए लाखों की ज्वेलरी व नकदी

एप्पल न्यूज़, शिमला

राजधानी में चोरों के हौंसले बुलंद है। शहर के पॉश इलाके जाखू में बीते कल दोपहर को चोरों ने घर का ताला तोड़ कर सोने चांदी के जेवरात समेत, नगदी उड़ा ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भीष्म देव जस्टा निवासी देव भवन लोवर जाखु शिमला ने बताया कि वह अपने गांव कोटखाई गए थे उनकी बेटी भी ड्राइविंग सिखने गई थी।

जब वह घर वापस आई तो उसने देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। बेटी ने उन्हें चोरी की सूचना दी जिसके बाद वह शिमला आये।

उन्होंने बताया कि चोरों ने घर से सोने के जेवरात करीब 10 तोला, डायमंड सेट , व चांदी के गिलास करीब 25 तोला व 18000 की नकदी  सहित कुल मिलाकर 5 से 6 लाख पर चोर हाथ साफ कर गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है।

Share from A4appleNews:

Next Post

कुलदीप राठौर की भाजपा नेताओं को ललकार, दम है तो मुद्दों पर बहस के लिए आएं, जनता को भ्रमित न करें

Tue Oct 12 , 2021
एप्पल न्यूज़, शिमलाकांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से पूछा कि उपचुनाव में विकास की बात क्यों नहीं कर रहे, केवल वैयक्तिक आरोप क्यों लगा रहे हैं। मुद्दों को भटकाने का प्रयास न करें। भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा देश की जनता जानती है।पीएम मोदी ने […]

You May Like

Breaking News