बागीपुल व समेज में 12 परिवारों को बांटी 6 लाख की अग्रिम राहत राशि, 3 दिन में बनेगा बागीपुल “बैली ब्रिज”

एप्पल न्यूज, बागीपुल/समेज

मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों पर अमल करते हुए निरमंड उपमंडल प्रशासन ने समेज और बागीपलु के 12 परिवारों को 50-50 हजार रुपए की राहत राशि प्रदान करते हुए कुल 6 लाख की अग्रिम राहत राशि प्रदान की है।

इसके साथ ही 12 अन्य प्रभावित परिवारों को एलपीजी का कनेक्शन भी प्रदान किया गया है।

एसडीएम निरमंड मनमोमहन सिंह ने यह बात कहते हए कहा कि राहत राशि के तहत अन्य परिवारों को भी लाया जाएगा।

आगामी दिनों में सभी प्रभावित परिवारों को सरकार के दिशा निर्देशों के तहत अग्रिम राहत राशि प्रदान कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि बागीपुल में तीन दिनों में वैली तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इस स्थान पर ब्रिज बनाने का कार्य 50 फीसदी से ज्यादा हो चुका है।

इसके पश्चात केदस में वैली ब्रिज बनाने का कार्य आरंभ होगा। केदस में ब्रिज निर्माण के लिए आवश्यक सामग्री पहुंचाई जा चुकी है।

बागीपुल के पश्चात केदस में पुल बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाएगा और इसी तर्ज पर कोयल में भी पुल लगाया जाना है।

उन्होंने जानकारी दी कि बागीपुल जाओं सड़क को आज यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है जो आपदा के बाद से बंद था।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल सरकार ने "पौधारोपण" के लिए "वन विभाग" को 150 करोड़ का बजट किया है आवंटित- राज्यपाल

Tue Aug 6 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रास सोसायटी और वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पौध रोपण अभियान में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बतौर मुख्यतिथि भाग लिया। उन्होंने शिमला के अन्नाडेल के निकट ग्लेन में देवदार का पौधा रोपित किया। अभियान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अन्नाडेल स्कूल […]

You May Like

Breaking News