एप्पल न्यूज, दाड़लाघाट
बीती रात दाड़लाघाट से बिलासपुर की ओर जा रहा एक सीमेंट से भरा ट्रक (नं. HP63 4036) दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार ट्रक छामला के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस हादसे में चालक शुभम धीमान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे के कारण क्षेत्र में कुछ समय तक यातायात भी बाधित रहा।
यह खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने मृतक चालक के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।



