एप्पल न्यूज़, शिमला
मंडी शराब त्रासदी प्रकरण से जुड़े अभियोगी की जांच एसआईटी द्वारा प्राथमिकता और गंभीरता पूर्वक की जा रही है।
जांच की समीक्षा आज पुलिस महानिदेशक द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसआईटी के सदस्यों को शामिल करके की गई।
DGP संजय कुंडू ने कहा कि जांच के दौरान भारी मात्रा में नकली शराब बनाने से संबधित विभिन्न सामग्री बरामद की जा चुकी है और अब तक कुल 15 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
गिरफ्तार आरोपियों को अदालत से रिमांड प्राप्त करने के उपरांत गहन पूछताछ व आगामी जांच की जा रही है।
गौर हो कि मंडी के सलापड में जहरीली और नकली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई थी जबकि करीब 10 लोगों का उपचार हुआ। इस मामले में पाया गया कि जहरीली शराब के इस गोरखधंधे में कई बड़े मगरमच्छ हैं जिनके तार कई जिलों और बाहरी राज्यों से जुड़े हैं।
ऐसे में मामले की गम्भीरता को देखते हुए DGP संजय कुंडू ने SIT का गठन किया और 2 SP, ASP व DSP शामिल किए गए। साथ ही ताबड़तोड़ छपमारी की गई जिसमें 15 लोगों की संलिप्तता के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। अब तक हजारों बोतल शराब की बरामद की जा चुकी है।
देखें ज8न लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया।