एप्पल न्यूज़, शिमला
कोरोना के लॉकडाउन के चलते राजस्थान के कोटा में फंसे करीब 105 छात्र-छात्राओं को लाने के लिए हिमाचल सरकार ने शुक्रवार को एचआरटीसी की नौ बसें भेज दी है।
परिवहन विभाग के निदेशक कैप्टन जेएम पठानिया ने बताया कि एक माह से फंसे इन विद्यार्थियों को लाने का अतिरिक्त निदेशक अनिल शर्मा गए है और ये बसे कल शाम तक वापिस आ जायेगी।
उन्होंने बताया कि कोटा से वापस आने पर परमाणु बॉर्डर पर उनका चेकअप होगा। स्वास्थ्य जांच के बाद सम्बंधित उपायुक्त आगे की कार्यवाही करेंगे।
बता दे कि इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी हाल में लोकसभा अध्यक्ष व राजस्थान के सांसद ओम बिरला को पत्र लिखकर इन विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करने का आग्रह किया था।