एप्पल न्यूज़, संजीव कुमार गोहर मंडी
कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा ) जिला मंडी के सौजन्य से प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के अंतर्गत सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रेफल पंचायत के कुटाहची गांव में बुधवार को सम्पन हुआ।
इस शिविर में कृषि विभाग से आए तकनीकी सहायक प्रबंधकों ने किसानों को प्राकृतिक खेती और इसके घटकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सहायक तकनीकी प्रबंधक सुमेधा और
सौरभ वालिया ने किसानों को बीजामृत,जीवामृत,अग्नि अस्त्र, ब्रह्मास्त्र, घन जीवामृत,कडू अस्त्र और दशपर्णि अर्क के बारे में जानकारी और इनके निर्माण की विधि मौके पर बताई।
तकनीकी विशेषज्ञों ने किसानों को अपनी मिट्टी के सरक्षंण और सवर्धन को लेकर टिप्स दिए।
इस अवसर पर पंचायत के उप प्रधान दुर्गा दास, जीत कुमार, प्राकृतिक खेती कर रहे किसान वेद प्रकाश, दिनेश कुमार, ठाकर दास, पंचायत की पूर्व वार्ड सदस्य प्रोमिला ठाकुर, वार्ड पंच नीलू और निहाल सिंह उपस्थित रहे।