IMG-20240928-WA0004
IMG-20240928-WA0004
previous arrow
next arrow

रामपुर बुशहर व्यापार मंडल का आह्वान, 8 दिसम्बर को खुला रहेगा बाजार, परोक्ष रूप से किसानों के साथ

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर

8 दिसम्बर को किसानों के समर्थन में भारत बंद में रामपुर बुशहर का व्यापारी वर्ग प्रत्यक्ष रूप से सहयोग नहीं देगा और अपने व्यावसायिक संस्थान खुले रखेगा। सर्वहितकारी व्यापार मंडल और रामपुर व्यापार मंडल द्वारा अपील की गई है कि कोरोना काल मे व्यापारी खासा नुकसान झेल चुके हैं इसलिए अब बंद नहीं रख सकते। सर्वहितकारी व्यापार मंडल के अध्यक्ष तन्मय शर्मा और पूर्व अध्यक्ष हरीश गुप्ता ने कहा कि रामपुर बुशहर के ज्यादातर व्यापारी खुद किसान बागवान हैं और उनकी समस्याओं से अवगत हैं। इसलिए…

सभी व्यापारी भाइयों को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 8/12/2020 को किसान आंदोलन के चलते देश व्यापी बन्द से जुड़ी कई अफवाहें लोगो के बीच उड़ रही है कि कल रामपुर बाजार बंद होगा। इस विषय मे हम ये साफकर देना चाहते है कि रामपुर का व्यापारी दिल से देश के किसानों के साथ है ।आधे से ज्यादा शहर के व्यापारी किसानों के बेटे है।परन्तु लगातार कई महीनों से lockdown की स्थिति से व्यापारी इतने परेशान और हताश हैं कि वे चाहते हुए भी इस बन्द का समर्थन नही कर सकते । व्यापारियों की भी कई समस्याएं है लंबे समय से बाजार खुलने की अनियमितता और लंबे laockdown के चलते रामपुर का व्यापारी इस स्थिति में नही की वो कल बाजार बंद रख सके।

अतः हम सभी व्यापारी भाइयो से निवेदन करेंगे कि कल यथा समय अपनी अपनी दुकानें खोले और रोज़ की तरह अपना काम करे।
व्यापारी किसानों के समर्थन में बाजार खोल कर भी इस बन्द को बुलंद करेगा ।।।।
जय जवान जय किसान

Share from A4appleNews:

Next Post

शान्ता कुमार की सिफारिशों का प्रतिफल है देश भर में किसान आन्दोलन, पढ़े पर्दे के पीछे का सच...

Mon Dec 7 , 2020
साभार- शैल समाचार शान्ता कमेटी ने की है कृषि क्षेत्र प्राईवेट सैक्टर को देने की वकालतखाद आदि पर सब्सिडी समाप्त करने के लिये किसानों को 7000 कैश देने की सिफारिशकान्ट्रैक्ट फार्मिंग के लिये लैण्ड लीज नियम बनाने की वकालतइसी कमेटी की सिफारिशों पर नीति आयोग और आरबीआई ने लगायी है […]

You May Like

Breaking News