IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

शमशर महादेव के सानिध्य में 17-24 मई तक धार्मिक आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित, 12 देवता होंगे शामिल

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी

ज़िला कुल्लू के प्रसिद्ध महादेव मंदिर शमशर में धार्मिक महा आयोजन 17 मई से 24 मई 2022 तक आयोजित किया जाएगा। रविवार को मंदिर कमेटी व देवी देवताओं के पुरोहितो ने सयुक्त बैठक  आयोजित की।

बैठक की अध्यक्षता देवता शमशरी महादेव के कारदार सन्तोष ठाकुर ने की ।बैठक में निर्णय लिया गया कि श्रीमद भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ 17 मई से 24 मई तक आयोजित होगा। जिसमें मथुरा के कथा व्यास परम् श्रीजी पीठाचार्य पंडित मनीष शंकर जी महाराज होंगे।

कार्यक्रम के अनुसार हर दिन कथा समय दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगा। हर दिन 4 बजे भंडारा होगा। सस्वर मूलपाठ प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक होगा। 10 अप्रैल को ध्वजारोहण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। 17 मई 2022 को भागवत पूजन,नारद व्यास मिलन कार्यक्रम होगा।

बैठक में कारदार ने कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम मोहर लगाई है। देवता पुरोहित दिवान चंद,स्वरूप चंद,मोतीराम, कमल चंद,रोशनलाल,राज कुमार,लायकराम,कांशीराम,हरिचंद,डोला राम,देवराज मोहित,चमन शर्मा,मंदिर कमेटी के सचिव मस्तराम ठाकुर,देवता गुर प्रकाश चंद वर्मा,पुजारी देवराज,आत्माराम ठाकुर,तेजराम,सतपाल शास्त्री,आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी शिवराज शर्मा,सहित मंदिर कमेटी के सदस्य और देवता पुरोहित विद्वान बैठक में शामिल हुए।

देवभूमि आनी के शमशरी महादेव मंदिर में रामनवमीं के दिन 10 अप्रैल को धार्मिक आयोजन ध्वजारोहण कार्यक्रम शुरू होगा जबकि श्रीमद भागवत कथा एवं मह्ययज्ञ 17 मई से 24 मई तक होगा।

जलयात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं का समागम होगा। महायज्ञ की पूर्णाहुति 24 मई को होगा। 23 मई को दर्जनों देवी देवता मह्ययज्ञ में शामिल होंगे।

बैठक के समापन में महादेव शमशर मन्दिर कमेटी के प्रधान कर्म चंद ने बैठक में सभा द्वारा पास किए गए प्रस्ताव एवं कार्यक्रम को पारित किया है। आउटर सिराज देवी देवता कारदार संघ,व्यापार मंडल,हिम् संस्कृति संस्था,सचेत संस्था,सभी धार्मिक संग़ठन सहयोग करेंगे।

आउटर।सिराज के भव्य।धार्मिक महाआयोजन के लिए बर्षो से इंतजार कर रहे थे। जनता के अपार स्नेह और देव आस्था पर कमेटी ने श्रीमद भागवत मह्ययज्ञ के आयोजन को मंजूरी दी है। ये आउटर।

सिराज का सबसे बड़ा महाआयोजन होगा जिसमें मथुरा के आचार्य व पूरी भजन मंडली सप्ताह भर भजन संध्या सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महा आयोजन में निथर, दलाश, कुंगश, देहरी दुर्गा, जाबन, भगवान परशुराम देवता, ओलवा, बीनणी महादेव, सहित 12 देवी देवता आमन्त्रित किए गए है। मंदिर कमेटी के बेलीराम वर्मा, लेदराम, भी शामिल हुए।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल युवा कांग्रेस व NSUI स्टेट कॉर्डिनेटर संदीप कुमार ने अपने सभी पदों से दिया इस्तीफा, पार्टी प्रदेश नेतृत्व पर लगाया अनदेखी का आरोप

Sun Mar 13 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस नेतृत्व पर लगातार अनदेखी के आरोप लग रहे हैं। ये आरोप पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं की अनदेखी के हैं। इसी कड़ी में अब हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के स्टेट कॉर्डिनेटर संदीप कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया […]

You May Like

Breaking News