IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

वाह- हिमाचल में एक JBT शिक्षक के खातों में 1.63 करोड़ रुपये, आयकर विभाग का नोटिस- उठे कई सवाल

एप्पल न्यूज़, धर्मशाला

कांगड़ा जिला के रक्कड़ प्राइमरी स्कूल में कार्यरत एक जेबीटी शिक्षक के बैंक खातों में 1.63 करोड़ रुपये मिलने कर बाद आयकर विभाग ने उसे नोटिस जारी कर दिया है। आईटीओ धर्मशाला के ऑफिसर जसवंत गिल ने कहा कि विभाग को जेबीटी शिक्षक के खाते में 1,63,63,266 रुपये के संदिग्ध लेन-देन की सूचना के बाद अब रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
इस JBT शिक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कि वह बताएं उनके खाते में इतनी राशि कहां से और कैसे आई है, इसका स्रोत क्या है।

शिक्षक को जारी हुआ नोटिस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सूचना के मुताबिक जेबीटी शिक्षक पंकज कुमार के अलग-अलग बैंक खातों में 1,63,63,266 रुपये जमा हुए हैं।

पंजाब नेशनल बैंक खाते में 49 हजार, हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के खाते में 52,86,500 रुपये और केसीसीबी लिमिटेड की शाखा के खाते में 1,10,27,766 रुपये जमा किए गए हैं। सभी लेनदेन वित्तीय वर्ष 2017-18 में हुए हैं और अब तक जमा राशि में सेएक भी रुपया पैसा नहीं निकाला गया है।

आय के8 बात करें तो यह शिक्षक 2017 से 2019 तक वेलफेयर ऑफिस में कार्यरत था और मात्र हर महीने की आमदनी 10 हजार रुपये थी। 10 मई 2019 से जेबीटी शिक्षक के रूप में हर माह 13,677 रुपये प्राप्त की। जबकि वित्तीय वर्ष 2015-16 से 2020-21 तक एक बार भी आयकर रिटर्न फाइल नहीं की गई है।

आईटीओ धर्मशाला जसवंत गिल ने बताया कि विभाग को शिक्षक को नोटिस जारी कर पूछा है कि उनके खाते में यह राशि आई है या नहीं। अगर यह राशि आई है तो उसके स्रोत के बारे में भी पूछा गया है।

उधर, कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं जिसका जवाब जल्द मिलेगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

सामुदायिक जागरूकता एवं सहभागिता कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति कन्या विद्यालय आनी प्रथम   

Tue Mar 22 , 2022
एप्पल न्यूज़, आनी सीआर शर्मा  समग्र शिक्षा अभियान हिमाचल प्रदेश खंड आनी की ओर से वर्ष 2021- 22 के लिए सामुदायिक जागरूकता एवं सहभागिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महेंद्र ठाकुर निदेशक मिल्क फेडरेशन एवं मंडल अध्यक्ष भाजपा आनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। डॉ राधाकृष्णन बी एड  […]

You May Like

Breaking News