IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

बिलासपुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 2 किलो 536 ग्राम चरस पकड़ी, सभी आरोपी कुल्लु जिला के निवासी

एप्पल न्यूज़, रंजू जम्वाल बिलासपुर

बिलासपुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 2 किलो 536 ग्राम चरस पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। यह जानकारी देते हुए बिलासपुर के एसपी एसआर राणा ने बताया कि थाना सदर पुलिस गेट के पास यातायात की चेकिंग की जा रही थी उसी समय एक अल्टो कार जिसका नंबर एचपी 01 के 4805 घागस की तरफ से आई। उसमें 2 व्यक्ति सवार थे।

कार को रोककर जब कागज दिखाने को कहा तो वह कागज नहीं दिखा पाए। उस कार में बैठा दूसरा व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया। शक के आधार पर जब कार को चेक किया तो कार के अंदर से 1 किलो 46 ग्राम चरस बरामद हुई।

चालक बुद्धि सिंह गांव बलागाड़ तह0 बंजार जिला कुल्लू, उम्र 33 साल व प्रेम चन्द गांव नगठार डा0 बठाहड़ तह0 बंजार जिला कुल्लू, उम्र 27 साल को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज करके 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

दूसरे मामले में भी चरस बरामद हुई है इस कार का नंबर एचपी 01 के 4776 था। जब पुलिस चेकिंग कर रही थी एक लिफाफा डैश बोर्ड से नीचे गिरा। जिसे चालक ने उठाकर पिछली सीट पर फेंक दिया।

जब उसकी जांच की गई तो उसमें 1 किलो 490 ग्राम चरस बरामद हुई। चालक कर्म चन्द गांव कोटलू डा0 छयोर तह0 व जिला कुल्लू, उम्र 31 साल को भी हिरासत में ले लिया गया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

आनी में 1.20 करोड़ से बनेगी मल्टीस्टोरी पार्किंग, अमृत मिशन से सीवरेज, सुरेश भारद्वाज ने आनी मेले के समापन पर  मेला कमेटी को की 1 लाख देने की घोषणा

Thu May 12 , 2022
नगर पंचायत आनी में अन्य विकास कार्यों को सिरे चढ़ाने का भी दिया आश्वासन एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी नगर पंचायत आनी में 1.20 करोड़ रुपए की मल्टीस्टोरी पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए शहरी विकास विभाग से 1 करोड़ रुपए का बजट भी जल्द जारी किया जाएगा। जिला […]

You May Like

Breaking News