IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

DC शिमला ने किया पन्द्रह बीश के दुर्गम नंती और सरपारा गॉव का दौरा, डेढ़ घण्टा पैदल चलने के बाद पहली बार इस गॉव पहुंचे डीसी

एप्पल न्यूज़, ज्यूरी रामपुर बुशहर

रामपुर बुशहर ब्लाक के पन्द्रह बीश के अति दुर्गम क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए डीसी शिमला आदित्य नेगी नंती गांव कई किलोमीटर पैदल चल कर पहुंचे।

ग्रामीणों की समस्याओं को जानने के लिए वह कौल नेगी और एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन व अन्य लोगों के साथ करीब डेढ़ घण्टा पैदल चल कर अति दुर्गम गांव पहुंचे।

दुर्गम नंती गांव में पहली बार किसी डीसी के पहुंचने पर ग्रामीणों ने उन का भव्य स्वागत किया। उन्होंने वहां ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और समाधान करने की बात कही।


उन्होंने फांचा से बाह पुल तक निजी बिजली परियोजना द्वारा बनाई गई ढाई किलोमीटर सड़क लोकनिर्माण विभाग को ट्रांसफ़र करने और उस की मुरम्मत करवाने के आदेश दिए। इस से नंती गांव के लोगों को बस तक की दूरी ढाई किलोमीटर कम हो जाएगी।

उन्होंने वहां से आगे की सड़क में आ रही अड़चनों को हल करने के लिए संबन्धित विभागों से टाईअप कर जल्द समाधान करने को कहा।
इस अति दुर्गम क्षेत्र के बाशिंदे आजादी के 75 साल बाद भी सड़क सुविधा से आज तक वंचित है। लोकनिर्माण विभाग द्वारा बनाई गई फ़ांचा से नंती टिक्कर सड़क की फाइल में बार बार आपतियां लगने से सिरे नहीं चढ पा रही है। इस कारण क्षेत्र के ग्रामीण आज तक सड़क सुविधा से वंचित है।
यही हालात गानवीं पंचायत के नीनवी और पशगांव में भी हैं जहां लोगों को सड़क सुविधा आज तक नसीब हो पाई।
नंती, निनवी और पशगांव में बीमार लोगों को पीठ उप उठा कर उपचार के लिए ले जाना पड़ता है। किसी के भी बीमार होने पर उन्हें कुर्सी की पालकी बना कर सड़क तक पहुंचाया जाता है।

उन्होंने नंती से बाह पुल और टिक्कर से फांचा तक स्वीकृत दोनों स्पेन को जल्दी निर्माण का आदेश भी दिया। नंती खेल मैदान को पांच लाख रुपए और महिला मंडल को भी धनराशि स्वीकृत की। युवक मंडल और महिला मंडल फांचा को भी जल्द राशि स्वीकृत करने को कहा।

इसके बाद दोपहर बाद उन्होंने ग्राम पंचायत सरपारा का दौर किया और लोगों को समस्याएं सुनी। लोगों ने गर्मजोशी के साथ प्रशासन का स्वागत किया और विभिन्न मांगें उनके समक्ष रखी।

Share from A4appleNews:

Next Post

जंजैहली के मेन बाजार में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख, हाइड्रेंट पॉइंट न होने से ग्रमीणों में रोष

Mon Jun 13 , 2022
पास लगते लकड़ी से बने पुराने मकानों को स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से बचाया एप्पल न्यूज़, संजीव कुमार मंडी उपमंडल थुनाग के सराज के जंजैहली मेन बाजार में मनोहर लाल शर्मा व तारा चंद शर्मा के दो मंजिला मकान ने अचानक आग पकड़ ली व देखते ही देखते आग […]

You May Like

Breaking News