एप्पल न्यूज़, शिमला
प्रदेश में भारी बारिश का दौर लगातार जारी हैं. पिछले 4 से 5 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं तों प्रदेश के कई हिस्सों में नुकसान की भी खबरें हैं। भारी बारिश व तूफान से फसलों को भी काफ़ी नुकसान पहुंचा हैं।
रविवार को सुबह से ही भारी बारिश के साथ तेज हवाओं का क्रम जारी हैं जिससे ऊपरी शिमला में सेब की फ़सल व प्रदेश के निचले इलाकों में टमाटर व मक्की की फ़सल को भारी नुकसान पहुंचा हैं. मौसम की मार से किसानों की चिंता बढ़ा दी हैं।
भारी बरसात से चम्बा जिला के बकानी में 3 लोग पानी में बहने से लापता हो गए है. 8 पैदल पुल बह गए हैं, 6 घराट बह गए है. 1 गौशाला बह गई है. चंबा में भारी बारिश रवि नदी का जलस्तर बढ़ गया है. रवि नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है.
चंबा में ही दो मकान बारिश के कारण ढह गए है. सुरेश सिंह सुपुत्र गजेंद्र सिंह गांव करंगड़ ग्राम पंचायत कैला निवासी का घर भारी बारिश के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है।
इसी पंचायत के निवासी भानो सुपुत्र हरदेव के मकान की दीवार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर गिर गई है तथा पूरे मकान को खतरा पैदा हो गया है।
उधर बारिश से शिमला के ननखड़ी में सेब की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. सेब के पेड़ों से सेब नीचे गिर गए है।