IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

रेड- विजिलेंस ने चम्बा में PDS का 100 क्विंटल चावल अवैध ढंग से FCI गोदाम में अनलोड करते रंगे हाथों पकड़ा

एप्पल न्यूज़, चम्बा/शिमला

चम्बा की विजीलेंस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए सिविल स्पलाई गोदाम सुल्तानपुर से 200 बैग (99 क्विंटल 79 किलो ग्राम) चावल को ट्रक में अवैध ढंग से लोड करके FCI गोदाम बालू में अनलोड करते समय ट्रक सहित रंगे हाथों पकड़ा है, जिसको चालक विकास कुमार चला रहा था।

ड्राईवर के द्वारा पेश किये गये दस्तावेजों के अनुसार यह ट्रक FCI गोदाम पठानकोट से FCI गोदाम चम्बा के लिए 100 क्विंटल चाबल ला रहा था ।

प्रारम्भिक पूछताछ में ड्राईवर ने बताया है कि जो चावल इसने पठानकोट से लोड़ किया था वो इसने ट्रक मालिक विकास महाजन के कहने पर पठानकोट के पास ही किसी गोदाम में उतार दिया।

वहां से खाली ट्रक व चावल के कागज लेकर के चम्बा आया और मालिक के कहने पर चम्बा सिविल सप्लाई से विभिन्न राशन की दुकानों के लिए ढुलाई किये जाने वाले राशन के चावल को डिपुओं पर न ले जाकर FCI चम्बा को पठानकोट से लाई गई सप्लाई दर्शा रहा था।

पकडे गए चावल का सरकारी मूल्य लगभग 2 लाख 20 हजार रुपये है।

इस सम्बन्ध में थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो चम्बा ने अभियोग संख्या 01/2023 दिनांक 21-01-2023 अपराध अन्तगर्त धारा 406, 420 IPC पंजीकृत किया है, जिसका अन्वेषण जारी है।

Share from A4appleNews:

Next Post

दर्दनाक- शिमला के संजौली में जिप्सी ने व्यक्ति को कुचला, अस्पताल में मौत, जिप्सी में सवार 6 लोग घायल

Mon Jan 23 , 2023
एप्पल न्यूज़, शिमला राजधानी शिमला में रविवार देर रात तेज रफ्तार बेकाबू जिप्सी ने सड़क पर चल रहे व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। गाड़ी में सवार 6 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए IGMC में भर्ती किया गया है। पुलिस से मिली […]

You May Like

Breaking News