राज्यपाल हिमाचल शुक्ल ने किया रेडक्रॉस भवन का दौरा

एप्पल न्यूज़, शिमला
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बार्नस कोर्ट स्थित रेडक्रॉस भवन का दौरा किया। राज्यपाल राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष भी हैं।
इस अवसर पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल भी उपस्थित थीं।
इस अवसर पर राज्यपाल ने रेडक्रॉस की गतिविधियों को और बढ़ाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा में रेडक्रॉस का सदैव ही बहुमूल्य योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस की गतिविधियों से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाना चाहिए ताकि ज़रूरतमंद और पात्र लोगों को सहायता प्रदान की जा सके।
इससे पहले, राज्यपाल के सचिव एवं राज्य रेडक्रास के महासचिव राजेश शर्मा ने राज्यपाल का स्वागत किया।
राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण शाखा के अधिकारी और कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल समाचार

Sun Feb 19 , 2023

You May Like

Breaking News