दुर्गम क्षेत्र डोडरा क्वार से हेलीकॉप्टर से “एयरलिफ्ट” कर शिमला पहुंचाया मरीज कर्मचारी

मुख्यमंत्री ने एक बार फिर पेश की मानवता की मिसाल

एप्पल न्यूज, शिमला

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। शिमला जिले के दुर्गम क्षेत्र क्वार में एक जिंदगी को बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने तुरंत सक्रियता दिखाई।

मेडिकल इमरजेंसी की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री ने शिमला जिला प्रशासन को वीरेंद्र ठाकुर को तुरंत एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए।

वीरेंद्र ठाकुर उपमंडलाधिकारी कार्यालय क्वार में तैनात हैं जिन्हें अचानक असहनीय दर्द उठा जिस पर तुरंत चिकित्सा सहायता की जरूरत थी।


मुख्यमंत्री ने अपने हेलिकॉप्टर को तुरंत क्वार भेजा। वीरेंद्र और उनकी बेटी को 4ः13 बजे एयरलिफ्ट कर शाम पांच बजे शिमला के आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया।

डॉक्टरों ने बताया कि अब वीरेंद्र की हालत स्थिर है। ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आईजीएमसी प्रशासन को मरीज को हरसंभव और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने इससे पहले भी दुर्गम क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अपना हेलिकॉप्टर उपलब्ध करवाया है।

वीरेंद्र ठाकुर के परिवार ने मुख्यमंत्री की इस उदारता और उन्हें आईजीएमसी शिमला में उपचार के लिए एयरलिफ्ट करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

प्रोजेक्ट प्रभावितों ने लूहरी परियोजना की निर्माणाधीन कम्पनी और प्रबन्धन के खिलाफ मांगों को लेकर नित्थर में दिया धरना

Wed Jan 8 , 2025
एप्पल न्यूज, आनी   हिमाचल किसान सभा ने लुहरी  हाइड्रो प्रोजैक्ट प्रभावित कमेटी के आह्वान पर बुधबार को नित्थर में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन व चक्का जाम किया। इस प्रदर्शन में देहरा  निथर  दुराह व गड़ेच पंचायत के सैंकड़ों किसानों ने भाग लिया।      इस प्रदर्शन को […]

You May Like

Breaking News