देवता साहिब गणेशी के जठागरा उत्सव में MLA ने सराय भवन के लिए की 5 लाख की घोषणा

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर

सातवें वित आयोग के अध्यक्ष व स्थानीय विधायक नन्दलाल देवता साहिब गणेशी के जाठागरा उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और देवता साहिब गणेशी के समक्ष माथा टेका और आशीर्वाद लिया।

विधायक ने सराय भवन निर्माण के लिए अपनी निधि से पाँच लाख देने की घोषणा की है यहा आवागमन के लिए एक पुल की आवश्यकता है जिससे ननख़री तेसिल जाने के लिए स्थानीय लोगों को आसानी होगी।

वर्तमान में अगर स्थानीय लोगों को ननख़री तहसील काम के लिए जाना होता है तो वाया निरथ, पांडाधार होते हुए जाना पड़ता है अगर ये पुल और संपर्क मार्ग बन जाता है तो तीस चालीस किलोमीटर की लम्बाई कम हो जाएगी।

स्थानीय जनता चाहती की यहाँ पर एक पुल लगाया जाये और संपर्क मार्ग बना के मेन रोड में जोड़ा जाये । जिसके लिए विधायक द्वारा स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया गया कि जल्द ही पुल का निर्माण और संपर्क मार्ग का कार्य किया जाएगा ।

मंदिर कमेटी प्रधान सुरेंद्र ठाकुर ने कहाँ कि ग्राम पंचायत कलेड़ा मझेवटी में जितने भी काम हुए हैं वह सारे विधायक की निधि से हुए हैं यहाँ विधायक ने विकास में कोई कमी नही रखी है।

मंदिर सरायें भवन विधायक निधि से बनकर तैयार हुई है और साथ ही एक बहुत बड़ा हॉल भी बनाया गया है जो कि विधायक जी की ही देन है ।

यहाँ मंदिर निर्माण का कार्य प्रगति पर है जिसके लिए विधायक जी ने आश्वस्त किया कि हम यहाँ के मंदिर कार्यों में कोई कमी नहीं आने देंगे और आने वाले समय में हम से जो भी हो पाएगा संभव करने की कोशिश करेंगे ।

Share from A4appleNews:

Next Post

CM की पत्नी कमलेश ने देहरा से भरा नामांकन, सुक्खू बोले- "मैं देहरा का दामाद"

Fri Jun 21 , 2024
कमलेश ठाकुर ने देहरा से भरा नामांकन, डॉ. राजेश शर्मा भी रहे उपस्थित पूर्व विधायक योगराज सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ एप्पल न्यूज, देहरा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर ने देहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में शुक्रवार को अपना […]

You May Like